- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
जहरीली शराब पीने से मरे मजदूरों को श्रद्धांजलि के लिए कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
जहरीली शराब पीने से मरे मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर व जिला कांग्रेस द्वारा मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथ में मोमबत्ती लिए हुए थे। कैंडल मार्च गोपाल मंदिर से शुरू हुआ जो कि तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा से होते हुए छत्री चौक पहुंचा। यहां पर कांग्रेस नेताओं ने मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मजदूरों के परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग की।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने आरोप लगाया जहरीली शराब से मृत मजदूरों के परिवारों को अब तक शासन की ओर से आर्थिक मदद नहीं दी गई है। जिला प्रशासन मजदूरों की मौत का वास्तविक आंकड़ा भी नहीं बता रहा है। तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा जिस तरह से अपराधियों के मकानों को तोड़ा गया है, उसी तरह काली कमाई से बनाए नगर निगम के अधिकारियों के मकानों को भी तोड़ा जाना चाहिए।
शहर व जिले में बिक रही कच्ची और अवैध शराब के कारोबार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बंद करवाए। उन्होंने चेताया कि मजदूरों के परिवारों को आर्थिक मदद नहीं दी गई और निगम अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने बताया जहरीली शराब कांड में जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी हैं, उन सभी पर कार्रवाई की जाना चाहिए।