- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
उज्जैन:1 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ पकड़ाये 4 तस्कर
उज्जैन। खाचरौद पुलिस ने तीन स्थानों पर घेराबंदी करते हुए एक क्विंटल से अधिक गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर गांजे के अलावा एक कार भी बरामद की है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि खाचरौद पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी हो रही है जिसके बाद खाचरौद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर तस्करों की तलाश शुरू की जिसमें से एक टीम ने नागदा भीकमपुर रोड़ पर मारूति वैन रोककर तलाशी ली जिसमें 36 किलो गांजा कीमत 9 लाख रुपये का बरामद हुआ। इसी प्रकार नागदा खाचरौद बायपास पर दूसरी टीम ने क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली जिसमें रखा 58 किलो गांजा कीमत 14 लाख 50 हजार का बरामद हुआ वहीं जावरा खाचरौद रोड़ फर्नाजी मंदिर के सामने भी बाइक पर जा रहे बदमाशों को रोककर उनके पास से 20 किलो गांजा कीमत 5 लाख का बरामद हुआ। तीनों मामलों में कुल 114 किलो अवैध गांजा कीमत 28 लाख का बरामद हुआ साथ ही दो कारें व एक बाइक बरामद की गई।
नागदा और खाचरौद में बेचना था गांजा
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पकड़ाए गांजा तस्कर नागदा क्षेत्र के रहने वाले है। गांजा कहां से लाए थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि अवैध गांजा नागदा और खाचरौद में बेचना था।