- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
उज्जैन:1 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ पकड़ाये 4 तस्कर
उज्जैन। खाचरौद पुलिस ने तीन स्थानों पर घेराबंदी करते हुए एक क्विंटल से अधिक गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर गांजे के अलावा एक कार भी बरामद की है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि खाचरौद पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी हो रही है जिसके बाद खाचरौद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर तस्करों की तलाश शुरू की जिसमें से एक टीम ने नागदा भीकमपुर रोड़ पर मारूति वैन रोककर तलाशी ली जिसमें 36 किलो गांजा कीमत 9 लाख रुपये का बरामद हुआ। इसी प्रकार नागदा खाचरौद बायपास पर दूसरी टीम ने क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली जिसमें रखा 58 किलो गांजा कीमत 14 लाख 50 हजार का बरामद हुआ वहीं जावरा खाचरौद रोड़ फर्नाजी मंदिर के सामने भी बाइक पर जा रहे बदमाशों को रोककर उनके पास से 20 किलो गांजा कीमत 5 लाख का बरामद हुआ। तीनों मामलों में कुल 114 किलो अवैध गांजा कीमत 28 लाख का बरामद हुआ साथ ही दो कारें व एक बाइक बरामद की गई।
नागदा और खाचरौद में बेचना था गांजा
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पकड़ाए गांजा तस्कर नागदा क्षेत्र के रहने वाले है। गांजा कहां से लाए थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि अवैध गांजा नागदा और खाचरौद में बेचना था।