महाकाल मन्दिर की दानपेटी से निकली राशि में बढ़ोत्री

श्री महाकालेश्वर मन्दिर के गर्भगृह में लगी दानपेटी से निकाली गई राशि में बढ़ोत्री हुई है। इस माह की 2 तारीख को गर्भगृह की दानपेटी से निकाली गई गणना में 296005 रूपये थी। इसी तरह इसी माह को 11 नवम्बर को गर्भगृह की दानपेटी से निकली राशि 582587 रूपये थी। इस प्रकार 2 तारीख के बाद 11 नवम्बर को गर्भगृह की खोली गई दानपेटी की राशि में लगभग दोगुनी बढ़ोत्री हुई है।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक रजनीश कसेरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवम्बर को तिलक प्रसाद रैम्प के पास रखी दानपेटी से 63627 रूपये निकले थे। उल्लेखनीय है कि गर्भगृह की दानपेटी में हमेशा दूसरी दानपेटियों के अनुपात में ज्यादा रकम निकलती है। कसेरा ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में 71 दानपेटियां रखी गई हैं। इसमें महाकाल धर्मशाला, पं.सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला एवं अन्नक्षेत्र की दानपेटियां शामिल हैं। गर्भगृह की पेटी लगभग आठ दिन में खोली जाती है। नन्दी हॉल की दानपेटी लगभग 15 दिन में और महाकाल मन्दिर परिसर में रखी अन्य दानपेटियां तीन या चार माह में खोली जाती हैं। धर्मशाला एवं अन्नक्षेत्र की दानपेटियां लगभग पांच से छह माह में खोली जाती हैं। समयानुसार दानपेटी भरने पर समय-समय पर खोली जाती है, उसका निश्चित समय नहीं रहता है।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में रखी दानपेटियों के खोलने पर निकली राशियों को बैंकों में प्रत्येक माह चक्रवार तिथियों में जमा किया जाता है। प्रत्येक माह की 1 से 7 तारीख के बीच में दानपेटी से निकली राशि इलाहाबाद बैंक में जमा करवाई जाती है। माह की 8 से 15 तारीख के बीच में दानपेटी से निकली राशि एचडीएफसी बैंक में जमा की जाती है। माह की 16 से 23 तारीख के बीच में दानपेटी से निकली राशि आईडीबीआई बैंक में और माह के अन्तिम सप्ताह 24 से 30 या 31 तारीख के बीच में दानपेटी से निकली राशि बैंक ऑफ इण्डिया में जमा करवाई जाती है।

Leave a Comment