- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
मंदिर में नहीं ले जाने दिए मोबाइल, दूध की थैली प्रतिबंधित, टोकनियां चैक की
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था महाकाल के भरोसे ही है। एडीजी ने तत्काल निर्देश दिए मंदिर पहुंचकर बारीकी से इंतजामात देखे और वहीं करे जो सिंहस्थ में किया था। अफसर सक्रिय हुए और मंदिर में सख्त चैकिंग हुई। मंदिर के आम रास्ते से प्रवेश के दौरान किसी को भी मोबाइल मंदिर में नहीं ले जाने दिया गया। फूलों की टोकरियां देखी गई। दूध की थैली रोक दी गई। अब रोज ऐसा ही होगा।
एडीजी का निर्देश मिलते ही एसपी मनोहरसिंह वर्मा, एडीशनल एसपी अमरेंद्रसिंह ने पुलिस दल बनाया और महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इधर एडीजी ने आईटी जानकार छह पुलिस जवानों की एक टीम बनाई। टीम ने बेग स्कैनर पर जमा धूल साफ की। मशीनें चेक की। बताया कि मशीन चालू है। लंबे समय बंद होने के कारण थोड़ी दिक्कत दे रही है। इसकी सर्विसिंग हो जाएगी। टीम ने टनल पहुंचकर दूसरे बेग स्कैनर को चेक किया। यह मशीन भी चालू थी। लेकिन इसकी बैट्री थोड़ी डिस्चार्ज हो गई थी। टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह मशीन भी काम करने लगेगी। इसके अलावा टनल में प्रवेश गेट पर लगा डोर मेटल डिटेक्टर भी चालू हालत में मिला। चेकिंग के समय मंदिर पुलिस चौकी प्रभारी कपिल शर्मा भी मौजूद थे।
अब बिना चैकिंग न यात्री जाएंगे और न पूजन सामग्री
एडीजी वी मधुकुमार ने बताया कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। हम इसमें कमी नहीं आने देंगे। टीम बना दी है उसने काम करना शुरू कर दिया है। मशीनें भी चालू हो जाएंगी। आम दर्शनार्थियों को किसी भी हालत में बिना चैकिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा देख चौंक गए दर्शनार्थी
पुलिस द्वारा की गई सख्त चैकिंग से बाहर से आने वाले यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन नियमित शहर के दर्शनार्थी एवं पंडे-पुजारी चौंक गए। कई दर्शनार्थियों ने सवाल जवाब भी किए कि आज मंदिर में इतनी सख्त चेकिंग क्यों है। वीआईपी एवं आम दर्शनार्थियों के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी किसी को भी मोबाइल नहीं ले जाने दे रहे थे। बैग, थैलियां आदि सामान बाहर ही रखवाया गया। पहले दर्शनार्थी थैली से ही दूध चढ़ाकर अभिषेक कर रहे थे। पुलिस ने थैलियां अंदर नहीं जाने दी।
कभी भी चैकिंग कर सकते हैं एडीजी
मंदिर में पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले एडीशनल एसपी अमरेंद्रसिंह ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों और मंदिर समिति के कर्मचारियों को हिदायत दी। उन्होंने बताया कि एडीजी किसी भी समय महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जायजा ले सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसी बीच एडीजी का वायरलेस सेट पर मैसेज भी आया। उसमें बताया कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्रवाई होगी।