- महाकाल दरबार में भस्म आरती की अलौकिक छटा: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधिविधान के साथ संपन्न हुई आराधना, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
गीत-संगीत और खेलों के साथ संडे बना फन-डे
रविवार की सुबह पुराने शहर में नई पहल की शुरुआत से नजारा बदला-बदला सा था। कोठी रोड पर राहगिरी बंद होने के बाद अंकपात मार्ग पर नागरिकों ने गीत-संगीत, खेलों और घुड़सवारी के साथ सैर-सपाटा किया। लोगों को सुबह अंकपात मार्ग व इसके आसपास के करीब दो किलोमीटर के रास्तों पर गीत-संगीत, योग, बास्केटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों के साथ मनोरंजन के बीच सैर-सपाटा करने का मौका मिला। खास बात यह है कि इसमें प्रशासन का कोई योगदान नहीं था बल्कि आम लोगों ने इसका आयोजन किया। नगर निगम परिषद के सभापति सोनू गेहलोत ने शहरवासियों को जोड़कर सैर-सपाटा नाम से इसकी शुरुआत की है।
अब प्रत्येक रविवार सुबह 6 बजे से मनोरंजन के साथ सैर-सपाटा होगा। गायत्री शक्तिपीठ अंकपात द्वार से प्रवेश करने पर शक्तिपीठ के सदस्यों ने तिलक लगाकर राहगीरों का स्वागत किया। गायक ज्वलंत शर्मा के गीतों और डीजे की धुन पर युवाओं के कदम जमकर थिरके। इस आयोजन में शामिल लोगों को श्रमदान, नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
इधर अंकपात पर कोई वाहन प्रवेश ना करे इसके लिए बैरिकेड्स लगाए गए और ट्रैफिक जवान भी तैनात रहे। इसके साथ ही जीवाजीगंज थाने के पुलिस जवान भी मौजूद रहे।
बच्चों ने की घुड़सवारी
सैर-सपाटा में बच्चों में विशेष उत्साह रहा। बच्चों ने झूले, चकरी, सितोलिया, लगड़ी पव्वा, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट सहित मनोरंजक गेम्स का आनंद लेने के साथ घोड़े और हाथी की सवारी का भी लुत्फ लिया। बड़े भी इसमें पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी घुड़सवारी का आनंद लिया। शहरवासियों ने विष्णुसागर पर बोटिंग का मजा भी लिया। लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की।
ऐप डाउनलोड करो, मेडल पहनो
नगर निगम की ओर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने पर युवाओं को मेडल भी पहनाए गए। निगम के साथ मिलकर काम कर रही इंदौर की ईको प्रो कंपनी के कंसल्टेंट सुशील बछले के मुताबिक स्वच्छता ऐप कैसे डाउनलोड करना है वह युवाओं को बताया गया। जिन लोगों ने मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया उन्हें मेडल भी पहनाए गए। उन्होंने कहा ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे अपने नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद यदि आपके क्षेत्र में गंदगी, कचरा की समस्या है तो उसका फोटो क्लिक कर ऐप पर भेजें, नगर निगम हाथोंहाथ आपकी समस्या का समाधान करेगा।