- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
ब्लैक फंगस बना चुनौती:जिले में 60 रोगी, इनमें से 25 के ऑपरेशन हुए लेकिन इंजेक्शन नहीं हैं
जिले में कोरोना ताे कंट्रोल में आता दिखाई दे रहा हैं लेकिन ब्लैक फंगस चुनौती बनता जा रहा है। बुधवार तक जिले में ब्लैक फंगस के 60 रोगी अस्पतालों में भर्ती रहे। इनमें से 25 के ऑपरेशन कर दिए हैं लेकिन जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुधाकर वैध ने कहा कि 60 में से 34 रोगियों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में व चार चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से दस रोगियों के ऑपरेशन उन्होंने बुधवार को ही किए। भर्ती में से तीन-चार मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें निमोनिया व कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस की शिकायत है।
300 इंजेक्शन की डिमांड प्रशासन को भेजी जा रही है। इधर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र बंसल ने बताया कि ब्लैक फंगस वाले रोगी को उसकी कंडीशन के आधार पर सात से दस दिन तक रोज छह इंजेक्शन लगाने पड़ते हैं। यानी एक रोगी को 42 से 60 इंजेक्शन तक की जरूरत रहती है।
ब्लैक फंगस के लिए एक कैप्सूल भी थोड़ा कारगर है लेकिन यह भी बहुत महंगा है, तीन हजार रुपए का एक आता है। एक रोगी को यह कैप्सूल 15 से 20 दिन तक सुबह-शाम दोनों समय लेना पड़ता है। इंजेक्शन से लेकर अधिकांश दवाई नहीं मिल रही हैं।
डॉक्टरों के पास चार गुना मरीज
शहर में ईएनटी के करीब 20 विशेषज्ञ हैं। ब्लैक फंगस की जांच करवाने इनके पास पहले की तुलना में अब तीन से चार गुना तक रोगी पहुंच रहे हैं। कुछ रोगी मोबाइल पर भी कंसल्ट कर रहे हैं। ज्यादातर रोगी ब्लैक फंगस से बचने के घरेलू उपाय व इलाज के बारे में पूछते हैं।