- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
एलईडी ट्यूबलाइट कम करेगी बिजली का बिल
राज्य सरकार उजाला योजना के तहत उजाला योजना के तहत सस्ती दर पर एलईडी बल्ब के बाद कम ऊर्जा खपत वाली ट्यूबलाइट बेच रही है। डाकघर से मिलने वाली एलईडी ट्यूबलाइट कम कीमत में तो मिलेगी ही, इससे बिजली की बचत भी होगी जिससे शहरवासियों का बिजली के बिल में कमी आएगी और जेब पर भार भी कम होगा। डाकघर से एलईडी ट्यूबलाइट २३० रुपए में मिलेगी, जबकि बाजार में अन्य कंपनी की एलईडी लाइट ५४० रुपए में मिल रही है।
उजाला योजना के तहत देवासगेट स्थित मुख्य डाकघर में शुक्रवार को ट्यूबलाइट विक्रय की शुरुआत हुई। सूर्या कंपनी की २० वॉट की यह कम्पलीट ट्यूबलाइट २३० रुपए में शहरवासियों को मिलेगी। इस ट्यूबलाइट की विशेषता है कि इसमें स्टार्टर और चोक नहीं लगे हैं। 20 वॉट की ट्यूबलाइट बाजार में चल रही 40 वॉट की ट्यूबलाइट के बराबर रोशनी देगी।
साथ ही ५० प्रतिशत तक बिजली की बचत करेगी जिससे घर में आने वाले बिजली का बिल भी कम होगा। फिलहाल देवासगेट स्थित मुख्य डाकघर में ६ हजार ट्यूबलाइट्स आई हैं जिन्हें अभी स्टॉक के हिसाब से बेचा जाएगा। हालांकि बाद में मांग के अनुरूप ट्यूबलाइट उपलब्ध करवाई जाएगी। पोस्ट मास्टर मुकेश लाड ने बताया शुरुआत में देवासगेट सहित छत्रीचौक, माधवनगर एवं मोतीलाल नेहरू डाकघर से भी ट्यूबलाइट बेची जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य डाकघरों से भी वितरण शुरू होगा। इस पर वारंटी कितनी है, इसकी जानकारी नहीं है। खराब होने पर इसे बदलकर दिया जाएगा, हालांकि इसके लिए निर्देश नहीं आए हैं।
9 वॉट का बल्ब 35 में
डाकघर से एलईडी बल्ब भी बेचे जा रहे हैं। बल्ब की कीमत भी कम कर दी गई है। ९ वॉट का एलईडी बल्ब वर्तमान में ६५ रुपए कीमत पर डाकघरों से खरीदा जा सकता है। इन बल्ब का निर्माण क्रॉम्पटन, फिलिप्स और सूर्या कंपनी कर रही है।
15 दिनों में आ जाएगा पंखा
ट्यूबलाइट के बाद शहरवासी डाकघर से पंखा भी खरीद सकेंगे। पोस्ट मास्टर लाड के मुताबिक १५ दिनों में पंखा भी आ जाएगा। 50 वॉट का पंखा बिजली के आधे खर्च पर बाजार में पहले से मौजूद 100 वॉट के पंखे के बराबर होगा। डाकघर से पंखा ११५० रुपए में मिलेगा, जबकि इसी रेंज के पंखे बाजार में 1050 से 2000 रु. तक उपलब्ध हैं।
हर माह 38 रु. की बचत
ट्यूबलाइट से दो हजार ल्यूमेन (100 ल्यूमेन प्रति वॉट) रोशनी होगी। यानी रोज छह घंटे इस्तेमाल करने पर महीने में 38 रुपए की बचत होगी। ऐसे ही ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मापदंडों के तहत फाइव स्टार रेटिंग पंखा 100 वॉट के साधारण पंखे जैसा प्रभावी होगा, जबकि बिजली की खपत आधी हो जाएगी।
बाजार में 540 रु. की
शहीद पार्क स्थित रोशन इलेक्ट्रिक पर कार्य करने वाले पटेलनगर निवासी अशोक वर्मा ने बताया सिसका एलईडी ट्यूब लाइट बाजार में उपलब्ध है। इस २२ वॉट की ट्यूबलाइट की कीमत ५४० रुपए है जिस पर दो साल की वारंटी है। इसके लिए दुकानदार ट्यूबलाईट पर तारीख और वर्ष लिखकर दे रहे है।