- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
नर्सिंग होम मैनेजर पर गोली चलाने वाले पुलिस गिरफ्त से दूर
तीन बदमाशों ने रात 9.30 बजे हीरामिल रोड़ पर पिस्टल से की थी फायरिंग
उज्जैन।बीती रात नर्सिंग होम के मैनेजर पर कार से घर लौटते समय हीरामिल रोड़ पर तीन बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। देवासगेट पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया लेकिन एक भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। नवीन पिता बाबूलाल शर्मा निवासी प्रेम एवेन्यू नर्सिंग होम में मैनेजर हैं। वह अपने दोस्त की कार क्रमांक एमपी 13 सी 0099 से रात करीब 9.30 बजे जीरोपाइंट ब्रिज उतरकर हीरामिल रोड़ कच्चे रास्ते की तरफ से घर लौट रहा था।
यहीं पर सामने से एक्टिवा पर आ रहे तीन युवकों की कार से मामूली टक्कर हो गई। नवीन ने कार से उतरकर युवकों को कहा देखकर गाड़ी चलाओ उसी दौरान एक युवक ने कमर में लगी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। नवीन एक तरफ हुआ तो गोली कार के फ्रंट कांच में जा लगी। फायरिंग के बाद तीनों युवक मौके से भाग निकले। नवीन ने देवासगेट थाने पहुंचकर प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है।
क्राइम मीटिंग में बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश
अनलॉक प्रक्रिया लागू होते ही शहर में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा है। चोरी, लूट, ठगी सहित प्राणघातक हमले की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर के थाना प्रभारी सहित पुलिस अफसरों की बैठक कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई जिसमें अफसरों को अपराधों पर अंकुश लगाने और बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये।