24 दिसम्बर को मनेगा सुशासन दिवस

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्टर  संकेत भोंडवे ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

सुशासन दिवस पर विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत किसी एक स्थान पर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को प्रदर्शित कर सम्मान प्रकट किया जायेगा। उनके जीवनवृत्त एवं कृत्यों के सम्बन्ध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किये जायेंगे। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि एवं शासकीयकर्मी भी सम्मिलित होंगे। सुशासन दिवस पर शासकीय कार्यालयों में कर्मियों द्वारा सुशासन की शपथ ली जायेगी।

सुशासन सप्ताह का आयोजन

इस उपलक्ष्य में 24 से 30 दिसम्बर के मध्य सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान जिला स्तर पर किया जायेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य किये हों। सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, स्वच्छता तथा इसी तरह के अन्य अधिनियम या व्यवस्थाएं, जो लोगों के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये हैं, उनके सम्बन्ध में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर चर्चाएं आयोजित कर लोगों में इन विषयों पर जागरूकता उत्पन्न की जायेगी।

सप्ताह के दौरान महाविद्यालयों तथा हाईस्कूलों में पर्यावरण बचाओ, ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज एवं अन्य विषय, जो सुशासन में सहायक हों, उन पर संगोष्ठी आयोजन किया जायेगा। सुशासन सप्ताह में सभी शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलेगा, जो बाद में भी निरन्तर जारी रहेगा। इस अभियान में कार्यालयों के अभिलेखों को व्यवस्थित किया जायेगा। शौचालयों में सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा इसी प्रकार के अन्य कार्य, जिससे कार्यालय परिवेश का स्वरूप स्वच्छ हो सके, किये जायेंगे।

Leave a Comment