खुले में शौच करने वाले का फोटो भेजो, 100 रुपए ईनाम जीतो

उज्जैन | यदि आपको कोई खुले में शौच करता दिखाई दे तो आप उसका फोटो खींच वाट्सपर पर भेजकर 100 रुपए ईमान पा सकेंगे। नगर निगम द्वारा तैयार यह प्लान नए वर्ष में तब लागू होगा जब शहर ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त घोषित हो जाएगा। इसी व्यवस्था को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ही वाट्सअप वाला प्लान तैयार किया है। निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बताया फोटो ऑपत्तिजनक न हो और फोटो संबंधित क्षेत्र की लोकेशन स्पष्ट करने वाला हो इस बात का ध्यान रखना होगा। ऐसा करने वाले को निगम की तरफ से ईनाम दिया जाएगा।

Leave a Comment