भविष्य में हादसों और परेशानियों का कारण बन सकता है प्रोजेक्ट…

चौराहों की बदहाली, सर्विस रोड बंद कर दीउज्जैन। ट्रैफिक सुधारने के नाम पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मनमानी का आलम है। कुछ काम बाद में वाहन और राहगीरों के लिए बन रही मुसीबत बन सकते है। हद तो यह कि शांति पैलेस तिराहे पर तो डिवाइडर बनाकर सर्विस रोड को ही बंद कर दिया गया है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चौराहे विकास के नाम नाम पर आखिर चल क्या रहा है, इसका कोई प्लॉन साइट पर नही है और ना मौक पर कोई बताने वाला। काम करने वालों का कहना है कि जैसा ठेकेदार बताता है वैसा काम चल रहा है।

यूं तो कहने के लिए स्मार्ट सिटी के करीब 7.50 करोड़ रु. से शहर के 11 चौराहों के विकास का प्रोजेक्ट है और तीन स्थानों पर काम भी चल रहा है। कहा जा रहा है कि ट्रैफिक सिग्नल, लेफ्ट टर्न और उन्नयन के लिए 3 चौराहों पर काम चल रहा है। इसमें चौराहों पर लेफ्ट टर्न को क्लियर करने की जरूरत बताई गई थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी कंपनी ने इन चौराहों को संवारने का काम हाथ में लिया। लेकिन यहां के अनेक चौराहों पर बदहाली का आलम है। बता दें कि शहर के चौराहों को संवारने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।

वाहनों को मुख्य तिराहे पर आना पड़ेगा

प्रोजेक्ट की प्लानिंग खामी है और विभागों के बीच समन्वय की कमी है। यह अनुमान सर्विस रोड का ऐ हिस्सा बंद करने से लगाया जा सकता है। चौराहे विकास के नाम पर ठेकेदार ने शांति पैलेस के सामने डिवाइडर का निर्माण कर सर्विस रोड़ को ही बंद कर दिया है। ऐसे में सिंहस्थ बायपास चिंतामन मार्ग से आकर सर्विस रोड़ से हरीफाटक की और जाने के लिए पहले शांति पैलेस तिराहे पर आना होगा। इसके बाद ही वह सर्विस रोड पर जा सकेगा। दरअसल शांति पैलेस के मुख्य गेट से कुछ पहले ठेकेदार ने लेफ्ट टर्न पर ही डिवाइडर का निर्माण कर सर्विस रोड का बंद कर दिया है। इसमें ड्राइंग-डिजाइन और प्लानिंग की अभी,जो खामियां नजर आ रही है वह भविष्य में परेशानी और हादसों का कारण बन सकती है।

डिवाइडर एक तरफ तोड़ा, दूसरी साइड बना दिया

पहले तो ठेकदार ने सिंहस्थ बायपास पर तिराहे सड़क को चौड़ा करने का हवाला देकर शांति पैलेस की साइड से हरिफाटक की ओर जाने वाली सड़क के डिवाइडर का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ नानाखेड़ा स्टेडियम की साइड पर इंदौर की ओर जाने वाली सड़क पर लम्बे-चौड़े डिवाइडर का निर्माण कर दिया है। नतीजतन यह हिस्सा संकरा हो गया है।

Leave a Comment