- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
समाधान योजना अब 31 तक, उपभोक्ताओं उठा सकते है लाभ
मोहलत का एक और अंतिम मौका
20 हजार से ज्यादा बकायदारों ने नहीं करवाया था पंजीयन
उज्जैन।बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना को एक बार फिर तारीख बढ़ा दी है। इससे उन वंचित उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है जिन्होंने समाधान योजना में पंजीयन नहीं करवाया है। कंपनी ने योजना की तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दी है। पहले अंतिम तारीख 15 दिसम्बर 2021 थी। जिसे एक बार फिर से बढ़ाया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बकायादार योजना में छूट का लाभ ले सकें।
बता दें कि शहर में बिजली कंपनी के कुल 1 लाख बकायेदार समाधान योजना में चिन्हित हैं, जिन्हें अब एक बार फिर से एमपी पॉवर कॉर्पोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ मिल सकता है। पहले 15 दिसम्बर तक योजना में पंजीयन की आखिरी तारीख थी जो अब बढ़ा दी गई है। अब 31 जनवरी 2022 तक शेष वंचित उपभोक्ता भी इसका लाभ लेने के लिए पंजीयन करा सके हैं। इसके अलावा बड़े बकायदारों को 6 समान किश्तों में बकाया राशि जमा करने का अवसर भी दिया जा रहा हैं।
बकायादारों को एक और अंतिम मौका
बिजली कंपनी ने समाधान योजना की शुरुआत 22 नम्बर को ही कर दी थी। जिसमें हजारों लोगों ने अपना पंजीयन कराकर समाधान योजना का लाभ उठाया, लेकिन 20 हजार से ज्यादा बकायादार ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए । ऐसे बकायादार उपभोक्ता को कंपनी द्वारा एक और अंतिम मौका एक बार फिर दिया जा रहा हैं। ताकि योजना में पंजीयन कर लाभ उठा सकें।
यह है समाधान योजना
राज्य शासन द्वारा कोरोना काल में एक किलोवॉट भार तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बिल की 31 अगस्त 2020 तक की स्थगित कर दिए थे। जिसके निराकरण के लिए समाधान योजना लागू की गई थी। योजना के दो विकल्पों में बकाया मूल राशि में 40 अथवा 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान था। जिसमें पंजीयन करवाने का समय 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
डोर तो डोर करेंगे प्रेरित
कंपनी के कार्य पालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि समाधान योजना में अब तक बिल वसूली 50 प्रतिशत हुई है। ऐसे में अब बिजली कंपनी योजना में लाभ लेने के लिए तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। एक बार फिर से बकायदार योजना का लाभ उठा सकते है। कंपनी भी इसके लिए व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसर कर रही है। वहीं बिजली कंपनी के कर्मचारी भी डोर टू डोर उपभोक्ताओं को प्रेरित कर रहे हैं