कोविड थर्ड वेव..पॉजिटिव मरीज लगातार 100 से पार…

पांच से सात दिनों में सामान्य दवाओं से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

उज्जैन।कोरोना से शहर को राहत नहीं मिल रही हैं। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा बना हुआ हैं। सोमवार को जिले में 117 पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना की थर्ड वेव में संक्रमण भले तेज है,पर सबसे अच्छी बात यह है कि अधिकत्तर मरीज पांच से सात दिनों में सामान्य दवाओं से ठीक हो रहे है।

उज्जैन में बीते 10 दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या 100 से उपर बनी हुई है। सोमवार को जारी बुलेटिन में उज्जैन जिले में 117 कोविड पेशेंट मिले। इसके साथ ही उज्जैन में एक्टिव कोविड पेशेंट की संख्या बढ़कर 1253 तक पहुंच गई है। इसमें उज्जैन शहर में 113,उज्जैन ग्रामीण-बडऩगर-तराना-घट्टिया में 1-1 मरीज मिला हैं।

पॉजिटिव मरीजों की तेजी से बढती संख्या के बीच राहत की खबर यह भी है कि जिस अनुपात में कोविड पेशेंट आना शुरू हुए हैं उसी अनुपात में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 94 रही। दरअसल कोविड की नई गाइडलाइन के बाद माइल्ड पेशेंट को सात दिनों में ही होम आइसोलेशन से डॉक्टर डिस्चार्ज कर सकते हैं। उन्हें तीन दिनों तक लगाता बुखार न आए और डॉक्टर उनकी मेडिकल हिस्ट्री देखकर डिस्चार्ज कर सकते हैं।रेमडिसिविर और आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रहीसंक्रमण की दूसरी लहर में एंटी वायरल इंजेक्शन रेमडिसिविर और आक्सीजन के लिए काफी मारामारी हुई थी। मरीज और स्वजन काफी परेशान हुए थे। इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। अब तक चार मरीजों को ही रेमडिसिविर और आक्सीजन थैरेपी दी गई है। डाक्टरों का कहना है कि संक्रमण तेजी से तो फैल रहा है, मगर फिलहाल इसके गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे। फिर भी लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना चाहिए।

पॉजिटिविटी रेट 7.54 प्रतिशत
एक दिन पूर्व की तुलना में सोमवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम रही हो,लेकिन टेस्ट की संख्या भी कमी रही। रविवार को भी 2127 मरीजों के टेस्ट किये गए थे। इनमें से 221 को कोरोना निकला था। यानी पॉजिटिविटी रेट 10.17 प्रतिशत थी। सोमवार को 1550 टेस्ट किए गए। इसमें से 117 पॉजिटिव निकले। पॉजिटिविटी रेट 7.54 प्रतिशत रही। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़कर 1253 हो गई है। 16 मरीज कोविड केयर सेंटर,डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 17 मरीज भर्ती हैं। वहीं 1220 होम आइसोलेशन में हैं।

डेढ़ माह में केवल पांच गंभीर

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीज सामान्य दवाओं से पांच से सात दिन में ही ठीक हो रहे हैं। बीते डेढ़ महीने में जितने भी मरीज सामने आए हैं,उनमें से पांच ही गंभीर हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अधिकांश मरीजों को उनके लक्षणों के अनुसार दवाएं दी जा रही हैं। ज्यादातर मरीजों को हल्का बुखार, खांसी जैसे मामूली लक्षण ही हैं। कफ सीरप, पैरासिटामोल और कुछ एंटीबायोटिक दवाओं से मरीज जल्दी रिकवर हो रहे हैं।

10 जनवरी से लगातार सौ से अधिक मरीज

दिन कोविड मरीज
10 जनवरी 124
11 जनवरी 175
12 जनवरी 107
13 जनवरी 186
14 जनवरी 157
15 जनवरी 153
16 जनवरी 221
17 जनवरी 117

 

Leave a Comment