- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
पुलिस विभाग मानता है इसे छोटा क्राइम…
अनदेखी : बढ़ती जा रही है बाइक चोरी की घटनाएं…
उज्जैन। शहर में एक बार फिर से बाइक चोरी की वारदातों की संख्या बढ़ गई है। चोर भी इतने शातिर हैं कि पुलिस थानों के आस-पास खड़ी बाइकों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि शहर के थानों की पुलिस लगातार वाहन चोरों के पीछे लगी है, जिससे वारदात न हों और चोरी गई बाइकों को बरामद किया जा सके।
सूत्रों की मानें तो वर्तमान में सभी बाइक चोर जेल से बाहर आ चुके हैं। ऐसे में उन्होंने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। यानी वर्तमान में शहर में तकरीबन तीन से चार बाइक चोर गैंग शहर में सक्रिय हैं। जो लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों से बाइकों की चोरी कर रहे हैं। बीते दो दिनों में शहर के देवास गेट और महाकाल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के दो नए मामले सामने आए है।
इसमें सलमान अली पिता यूशुफ अली निवासी ढंाचा भवन की मोटर साइकल एमपी 13 डीबी 3986 को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। उक्त घटना दिनांक 13जनवरी रात 10:30 बजे की है। जहां 24 घंटे देवास गेट पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। दूसरी वारदात महाकाल थाना क्षेत्र में अर्जुन माली पिता रामेश्वर माली निवासी जयसिंह पुरा के साथ हुई है। अज्ञात बदमाश लालपुर मस्जिद के पास से युवक की मोटर साइकिल एमपी 13 एफएम 9942 चुरा ले गए।
अवैध उत्खनन पर चार वाहन जब्त
उज्जैन। खनिज विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से अवैध उत्खनन के मामले में दो स्थानों से चार वाहन जब्त किए है। खनिज विभाग ने ग्राम हासामपुरा क्षेत्र से अवैध मुरम उत्खनन पर एक जेसीबी और दो डम्परों को जब्त किया है। इसी प्रकार जंतर-मंतर के पास से अवैध रेत परिवहन करते हुए हाइवा को जब्त किया है। हासमपुरा से जब्त वाहनों को चिंतामन पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं हाइवा को मक्सी रोड स्थित सिटी बस डिपो में पुलिस की सुपुदर्गि में दिया गया है।