20 दिन में 20 से ज्यादा चोरी, तीन बड़े अपराध, पुलिस खाली हाथ

शहर में बदमाश, पुलिस पर भारी- चोरों का उत्पात लगातार जारी, पकडऩा तो दूर सुराग भी नहीं मिल रहा

20 दिन में 20 से ज्यादा चोरी, तीन बड़े अपराध, पुलिस खाली हाथ

सूने मकान पर निगाह, टारगेट आभूषण और नकदी

उज्जैन। बीते 20 दिनों के दौरान शहर में 20 से अधिक स्थानों पर ताले चटकाकर माल उड़ाया जा चुका है। तीन बड़े और चर्चित अपराध भी सामने आए हैं, फिर भी पुलिस एक भी आरोपी को पकडऩा तो दूर उनका सुराग भी नहीं लगा सकी है। बदमाश पुलिस पर भारी है और शहर में चोरों का उत्पात लगातार जारी है।

लगातार चोरी की वारदातों के बाद पुलिस की रात्रिकालीन गश्त, बीट सिस्टम और सजगता सवालों के दायरे में हैं। 20 दिनों में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में बदमाशों ने दिन के उजाले में सूने मकानों की रेकी कर रात में ताले चटकाए और लाखों का माल साफ कर चुके हैं, वहीं, नवजात शिशु को चुराने, टेस्ट ड्राइव के नाम पर कार ले जाने का असफल प्रयास करने और फर्जीवाड़ा कर जमीन हथियाने वालों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

शहर के बाहरी क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों में बदमाश वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एक भी मामले का पुलिस ने अब तक पर्दाफाश नहीं किया है। खास बात यह कि पुलिस को लगभग सभी वारदातों में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले हैं, लेकिन एक भी मामले का अपराधियों को पकडऩे में सफलता नहीं मिली है।

चोरों ने डूंगरसिंह राठौर निवासी विनायक ग्रीन कॉलोनी आगर रोड के यहां मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर सोने का हार, चेन, झुमकी, टॉप्स, चांदी की पायल सहित अन्य जेवरात चोरी कर लिए थे।

शिवांश सिटी कॉलोनी में रहने वाली लाड़कुंवर सोनी के यहां से दो चेन, दो अंगूठी व पांच हजार रुपये चोरी कर लिए।

दौलतगंज स्कूल की प्राध्यापक अनीता पत्नी सत्यनारायण सोलंकी निवासी बाफना पार्क कॉलोनी के घर के पीछे दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने अलमारी से करीब 75 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था।

खंडेलवाल नगर में रहने वाले महेंद्र देवड़ा के मकान के ताले तोड़कर वहां से कुछ घरेलू सामान चोरी कर लिया।

कस्तूरी बाग कॉलोनी में स्थित श्रीजी मेडिकल दुकान के ताले तोड़कर वहां गल्ले में रखे 23 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसकी डीवीआर भी निकाल ले गए थे।

चोरों ने हाटकेश्वर विहार कॉलोनी के डी सेक्टर में रहने वाले इंजीनियर गौरव मेहरा के सूने घर के ताले तोड़कर वहां से सोने के दो हार, दो चेन, चार कंगन, चांदी के आभूषण सहित 25 हजार रुपये चोरी कर लिए।

धीरज आंजना निवासी तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी मूलत: तराना के रहने वाले है। वह अपने तराना स्थित घर गए थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने 30 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।

चोरों ने तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर नरेंद्र सोलंकी के यहां ताले तोड़कर सोने का ब्रेसलेट, अंगूठी व पांच हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया था।

हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाली नीशा मलिक व उनके पति हिमाचल गए हुए हैं। चोरों ने उनके घर में भी ताले तोड़कर वारदात को अंजाम था।

हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले दीपक नागर के घर का ताला तोड़कर अलमारी से पांच हजार रुपये व जेवरात चुराए थे।

रेलवे के इंजिन मैकेनिक विकास हाड़ा के घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात व ड़ेढ लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ किया है।

हाटकेश्वर कॉलोनी निवासी मुकेश गिरि के सूने मकान जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी।

इंदौर रोड स्थित स्वाति विहार कॉलोनी में रहने निजी कंपनी के महाप्रबंधक के सूने घर से बदमाश खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल निकालकर 25 हजार रुपये नकद व नई बाइक चुराकर ले गए। समीप स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश बाइक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

नीलगंगा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में चोर दिनदहाड़े एक प्रापर्टी ब्रोकर के सूने घर के ताले तोड़कर अलमारी से 1.60 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए हैं।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रहने वाला युवक अपने भाई की शादी में भोपाल गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। रविवार को युवक लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

उमेश पिता नर्मदा प्रसाद बसेडिय़ा निवासी अथर्व विहार कॉलोनी नानाखेड़ा निवासी उमेश बसेडिय़ा परिवार के साथ भोपाल शादी में गए थे। बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने की चेन और नगद रुपए चोरी कर ले गए। पड़ोस के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनमें बदमाश दिखाई दिए हैं।

बसंत विहार कॉलोनी निवासी हरिगिरी गोस्वामी नानाखेड़ा थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि बसंत विहार स्थित श्री मारूति मंदिर में लगी दो दानपेटी के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाश ने रुपये चुरा ले गए हैं। हरिगिरी ने पुलिस को बताया कि जब वह मंदिर में पहुंचे तो एक युवक उन्हें देखकर बाउण्ड्री कूदकर भाग गया। उसका बैग मंदिर में ही छूट गया जिसमें टामी, पेचकस सहित अन्य सामान रखा था।

तीन चर्चित अपराध

जमीन हड़पने वाले फरार: फर्जी वसीयत से करोड़ों की जमीन हड़पने वाले फरार फर्जी हस्ताक्षर से वसीयत तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में देवासगेट पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था। मामले मास्टर माइंड राहुल परमार सहित तीन लोगों को आरोपित बनाया गया था। तीनों फरार है।

कार छोड़ भागे, हाथ नहीं आए: आगर रोड स्थित टाटा कार शोरूम पर टेस्ट ड्राइव के नाम पर दो बदमाश गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए थे, लेकिन कार के सेफ्टी फीचर के कारण आरोपी कार को वीरसावरकर कॉलोनी में छोड़ भाग गए। कार कंपनी को वापस मिल गई. घटना आगर रोड पर स्थित सांघी ब्रदर्स के शोरूम पर घटी थी। आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

नवजात शिशु का सुराग नहीं: आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 30 जनवरी को तड़के करीब चार बजे चोरी हुए नवजात शिशु का अभी पुलिस को कुछ पता नहीं चला है। बच्चा चोरी करने वाले की जानकारी देने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस, सायबर सेल की मदद की मदद ले रही है, मगर कोई सुराग हाथ नहीं आया हैं।

Leave a Comment