- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
जिला अस्पताल का मामला:टंकी में लीकेज की समस्या बताई तो पीएचई ने थमाया 80 हजार का बिल
जिला अस्पताल के चरक भवन में पानी की टंकी में पिछले कई दिनों से लीकेज हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने लीकेज की समस्या बताई तो लाेक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने 80 हजार रुपए का बिल थमा दिया है। इसे लेकर अब अस्पताल प्रशासन और पीएचई आमने-सामने है। मामला कलेक्टर के पास तक पहुंच गया है।
चरक भवन में पानी की टंकियां लगी है। टंकी से ही जुड़ी लाइन में कुछ खराबी आने की वजह से इसमें से लगातार पानी लीक हो रहा है। इससे अस्पताल भवन और आसपास भी पानी जमा हो रहा है। हाल ही में अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पीएचई को लीकेज की समस्या बताई तो पीएचई ने अस्पताल प्रशासन को 80 हजार रुपए का बिल दे दिया। बिल देखकर अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी चौंक गए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हम इस पानी का उपयोग ही नहीं करते तो फिर बिल क्यों चुकाएं।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा पीएचई अफसर नहीं माने
अस्पताल प्रशासन का यह भी तर्क है कि इस राशि के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं है। ऐसी स्थिति में इसका भुगतान कहां से करे। इस तर्क के बावजूद पीएचई के अधिकारी नहीं माने तो अस्पताल प्रशासन कलेक्टर के पास पहुंच गया। अस्पताल प्रशासन ने कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराते हुए लीकेज और पीएचई के बिल की जानकारी दी है।