- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
घने बादलों का डेरा…:शहर सूखा, जिले की 5 तहसीलों में हल्की बारिश; 15 जुलाई तक बनी रहेगी बारिश की स्थितियां, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
शहर में मंगलवार को दिनभर घने बादलों ने डेरा जमाए रखा लेकिन बारिश के नाम पर दिनभर सूखा रहा। हालांकि बीते 24 घंटों के भीतर जिले की पांच तहसीलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि मौसम विभाग ने मंगलवार को जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इधर, बुधवार को भी मौसम विभाग ने जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार सक्रिय सिस्टम के असर से आगामी 15 जुलाई तक बारिश की स्थितियां बनी रहने की संभावना है।
मंगलवार को शहर में दिनभर घने बादल छाए रहे। दिनभर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नमी वाली तेज हवा चलती रही। इससे दिन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई। हालांकि दिन में आर्द्रता 88 प्रतिशत होने से मौसम में उमस का असर बना रहा।
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात में तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ने से रात में गर्मी के साथ उमस का असर बढ़ गया। सोमवार-मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। इधर, शासकीय जीवाजी वेधशाला में बीते 24 घंटों के भीतर बारिश का आंकड़ा शून्य रहा।
वेधशाला में अब तक 241 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटों के भीतर जिले में घट्टिया तहसील में 8 मिमी, माकड़ौन में 8 मिमी, झारड़ा में 3 मिमी, महिदपुर में 2 मिमी और तराना में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।