- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
- बड़ा सुधार होने जा रहा है! महाकाल मंदिर का 43 साल पुराना अधिनियम बदलने की तैयारी, गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर नया अधिनियम किया जाएगा तैयार
- भस्म आरती : बाबा महाकाल को त्रिपुंड, त्रिनेत्र, भांग, चन्दन और कमल के फूल अर्पित कर किया गया राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने सवारी मार्ग का पैदल भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
चार्ज लेते ही एक्शन में नगर सरकार, बाधाओं को हटाने के दिए
श्रावण में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी मार्ग का महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने निरीक्षण किया। साथ ही बाधाओं को हटाने के लिए निगम अफसरों को निर्देश दिए। निगम के पहले सम्मेलन के अगले ही दिन नगर सरकार एक्शन में दिखी। महापौर और निगमाध्यक्ष फिल्ड में उतरे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा सवारी मार्ग में आने वाले ठेले, गुमटियों वालों के अतिक्रमण के कारण किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
यह सुनिश्चित किया जाए कि मार्ग में स्थित सुलभ शौचालय/सुविधाघरों, सड़कों और नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाए। सवारी मार्ग से लगे खाली प्लाॅटों की विशेष सफाई, पेंचवर्क से संबंधित कार्य करवाए जाएं। खुले चैंबर और नालियों को फर्शी से ढंका जाए। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए। सवारी मार्ग क्षेत्र में दुकानदारों से कचरा पृथक्करण कराते हुए डस्टबिन के उपयोग तथा लिटरबिन व्यवस्थित किए जाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर निगम पार्षद सत्यनारायण चौहान, अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, जोनल अधिकारी डीएस परिहार, हर्ष जैन मौजूद थे।