अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस आज:प्रदूषण वाले 11 हॉटस्पॉट, रोकने के लिए शहर में बनेंगे तीन वन

शहर को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए तीन वन बनाने की योजना निगम ने तैयार की है। चामुंडा माता चाैराहा, सांची वन और शिप्रा नदी के किनारे वाले क्षेत्र में छोटे वन तैयार किए जाएंगे। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ की राशि प्रदेश सरकार को दी है। उज्जैन नगर निगम ने तीनों वनों के लिए आठ करोड़ की राशि मांगी है।

2021 में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सीनियर साइंटिस्ट एडी संत, प्रतीम खरे, दीपक काले और रवि पाटीदार ने शहर के लिए चिंता वाली रिपोर्ट दी थी, जिसमें उल्लेख किया था शहर के 11 क्षेत्रों में अत्यधिक प्रदूषण है, जिसे कंट्रोल किया जाना बेहद जरूरी है। इसे लेकर निगम ने तीन क्षेत्रों में वन बनाने की योजना तैयार की है।

इनमें करीब सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें औषधीय पौधों के साथ ही नीम, पीपल सहित अन्य पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधे खराब न हो, इसके लिए तीनों वनों के आसपास तार फेंसिंग की जाएगी। निगम अफसरों ने हाल ही में इस संबंध में भोपाल में प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें शहर में तीन क्षेत्रों को वनों के रूप में विकसित करने की योजना है। इन तीनों वनों में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपने के साथ ही बड़ा करने की भी व्यवस्था रहेगी। पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए कांक्रीट वाला निर्माण भी नहीं किया जाएगा।

कच्चा रोड और अंडरग्राउंड लाइन बिछेगी
उद्यान प्रभारी विधु कौरव ने बताया कि तीनों वनों में सबसे अहम होगा कि यहां कंस्ट्रक्शन नहीं किया जाएगा। रास्ते कच्चे होंगे वहीं चारों तरफ बाउंड्रीवाल की जगह फेंसिंग की जाएगी। इसके अलावा अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। चामुंडा माता के पास 4 हेक्टेयर, सांची वन में 25 हेक्टेयर और शिप्रा किनारे 5 किलोमीटर क्षेत्रफल में 10 हेक्टेयर में वनों को विकसित किया जाएगा।

वाहनों का जहां दबाव ज्यादा, वहां प्रदूषण

वैज्ञानिकों की टीम ने नानाखेड़ा चौराहा, हरिफाटक चौराहा, महाकाल मंदिर के पीछे वाला क्षेत्र, चक्रतीर्थ शवदाह गृह, चिमनगंज मंडी सर्कल, आगर रोड स्थित उद्योगपुरी, चामुंडा माता चौराहा, रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, रिंग रोड-मक्सी रोड और नागझिरी औद्याेगिक क्षेत्र में अत्यधिक वायु प्रदूषण पाया। रिपोर्ट में सामने आया कि ज्यादातर हिस्सों में अत्यधिक वाहनों की संख्या से प्रदूषण होता है, जिसे कंट्रोल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने की जरूरत है।

स्मार्ट सिटी निकालेगी रैली, करेगी जागरूक
अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के मौके पर मंगलवार को स्मार्ट सिटी की तरफ से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। साथ ही शहर के 11 हाॅटस्पॉट पर स्मार्ट सिटी के अलग-अलग टीमें लोगों को ट्रैफिक पाइंट पर वाहन बंद करने जैसे सुझाव भी देगी। स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। जागरूकता रैली ग्रांड होटल से शुरू होगी, जो दो तालाब होते हुए नानाखेड़ा जाएगी।

Leave a Comment