- 'छोटा अमरनाथ': जोशीमठ की नीति घाटी में बाबा बर्फानी ने लिया अवतार, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
- भस्म आरती: हनुमान अष्टमी पर्व आज, बाबा महाकाल को त्रिपुण्ड, ड्रायफ्रूट, वैष्णव तिलक अर्पित कर किया गया हनुमान जी स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
चावल की हेराफेरी:कंट्रोल दुकान पर बिकने वाले पौने दो लाख के चावल की हेराफेरी, टीम ने किया जब्त
उज्जैन से घट्टिया की तरफ ले जा रहे थे, उज्जैनिया में जब्त की गाड़ी, प्रकरण बनाया
सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी कंट्रोल की दुकान पर बिकने वाले चावल की हेराफेरी हो रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को दबिश देकर आयशर गाड़ी में बाेरियों में ले जाया जा रहा पौने दो लाख रुपए कीमत का चावल जब्त किया। मामले में प्रकरण बनाया है। सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेशकुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने ग्राम उज्जैनिया से आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी 13 जीए 6866 की चैकिंग की। इसमें प्लास्टिक की बोरियाें में 86 क्विंटल 76 किलो चावल भरा हुआ था।
चालक ने इसके बारे में केवल यही बताया कि वह आटा चक्कियों से ये चावल खरीदकर लेकर आया है। चावल को कहां ले जा रहा था? के जवाब पर गाड़ी चालक स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बोला। केवल इतना कहा कि उज्जैन से चावल लाया और किसी दूसरी गाड़ी वाले को देने जा रहा था। पांडे ने बताया कि उक्त चावल को जब्त कर वेयर हाउस में रखवाया गया और जब्त गाड़ी को घट्टिया पुलिस थाने की सुपुर्दगी में दी गई है। टीम में शामिल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चंद्रशेखर बारोड़ व वंदना भगेरिया ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना था कि मामले में पूरी पड़ताल की जाएगी कि चावल किन कंट्रोल दुकानों से जुड़ा है, वह गाड़ी में कैसे पहुंचा और इस हेराफेरी में कौन शामिल हैं, सभी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।