चोरों से लेपटॉप कैमरा और जेवरात बरामद:शादी समारोह में गए युवक के सुने घर को बनाया था निशाना

उज्जैन के बाहदुरगंज क्षेत्र में बीते माह हुई लाखो रुपए की चोरी में थाना कोतवाली को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र के ही दो बदमाशों ने सुने मकान को देख चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने दोनों को पकड़ा है साथ ही इनके पास से चोरी लेपटॉप कैमरा सहित जेवरात भी बरामद किया है।

बहादुरगंज क्षेत्र में रहने वाले फरियादी उमेश चौहान 20 फरवरी को अपने परिवार के साथ महिदपुर शादी में गए थे। दिनांक 27.02.2023 को शाम के करीब 07.00 बजे घर आया और बाहर के गेट का ताला खोला फर्स्ट फ्लोर पर गया तो उपर वाले गेट का कुंदी टूटी हुई थी। अलमारी देखी तो अन्दर वाला लॉकर खूला हुआ मिला जिसमें रखा एक पुराना एचपी कम्पनी का लेपटॉप, एक निकान का कैमरा और चार टाईटन कम्पनी की घड़ी नहीं थी फिर मे अन्दर वाले रूम पर गया और अन्दर वाली अलमारी को खोल कर देखा तो उसका लॉकर टूटा हुआ था और लॉकर में रखा सामान सोने चांदी के जेवरात नहीं थे कोई अज्ञात बदमाश छत के वेन्टीलेशन से रात्रि में घर के अन्दर घुस कर आलमारी व घर का नकुचा तोड़ कर उक्त सामान चुरा कर ले गया था।

एक आरोपी नाबालिग

मामले की जांच कर रही पुलिस ने थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था ।घटना में मुखबीर सूचना पर बहादुरगंज क्षेत्र निवासी राहुल पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी गली नं. 03 आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज उज्जैन और एक अन्य नाबलिग के पास से प्रकरण में चोरी गया मनुका लैपटाप, कैमरा व सोने चाँदी के जेवरात जप्त किये है। घटनाक्रम में सरहनीय भूमिका नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली ओ.पी. मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली एन.बी. सिंह परिहार, प्रआर आत्माराम परमार थाना कोतवाली, सर्वेन्द्र सिंह थाना कोतवाली, विनोद कुमार थाना कोतवाली, की सरहनीय भूमिका रही

Leave a Comment