- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
पीएचडी मामला: जांच समिति के सदस्यों से लोकायुक्त करेगी पूछताछ:आंसर शीट में हेरफेर कि शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने गठित की थी 3 सदस्यीय टीम
आंसर शीट में हेरफेर कि शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने गठित की थी 3 सदस्यीय समिति
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर शीट में कांट-छांठ मामले में लोकायुक्त अब विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई जांच समिति के 3 सदस्यों को पूछताछ के लिए बुला रही है। इसके अलावा उनसे भी पूछताछ की जा रही है जिन छात्रों के आंसर शीट में नंबर बढ़े थे।
विक्रम विश्वविद्यालय की मार्च 2022 में हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इंजीनियरिंग संस्थान की आंसर शीट में हेरफेर होने की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने 3 सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति में पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी, विश्वविद्यालय की शिक्षक डॉ. सोनल सिंह और साइंस कॉलेज के शिक्षक डॉ. आईके मंगल शामिल थे। हालांकि जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के दौरान ही समिति से त्यागपत्र दे दिया था। लोकायुक्त ने इस मामले में पहले ही 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच प्रक्रिया के चलते पूर्व में जांच करने वाले तीनों समिति सदस्य को पूछताछ करने व बयान दर्ज करने के लिए 6 जुलाई को बुलाया है। वही इंजीनियरिंग संस्थान के जिन विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा के दौरान आंसर शीट में कांट-छांट हुई थी, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। लोकायुक्त के जांचकर्ता अधिकारी दीपक शेजवार ने बताया कि पीएचडी मामले में पूछताछ करने और बयान दर्ज करने के लिए बारी बारी से मामले से जुड़े हुए लोगों को बुलाया जा रहा है।
कुलसचिव खरे बुधवार को ज्वाइन करेंगे-
शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए स्थानांतरण आदेश पर अब इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से उप कुलसचिव प्रज्वल खरे रिलीव होकर बुधवार को विक्रम विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि शासन ने 28 दिसंबर 2022 को स्थानांतरण आदेश जारी किया था। जिसमें प्रज्वल खरे को प्रभारी कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय नियुक्त करते हुए डॉ प्रशांत पौराणिक को उनके मूल विभाग एनएसएस में भेजा गया था। इसके बाद 12 अप्रैल 2023 को फिर आदेश जारी कर प्रज्वल खरे को 7 दिन में विक्रम विश्वविद्यालय में ज्वाइन करने के निर्देश दिए थे। हालांकि विगत 8 महीने से रिलीव होने और ज्वाइन करने का मामला अटका हुआ था।