- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
मवेशियों को ले गए पशुमालिक, देखती रही गैंग
उज्जैन। आवारा मवेशियों की समस्या और लगातार हो रहे हमलों से परेशान हो चुके शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की गैंग सड़कों पर उतरी लेकिन वह पशुओं को नहीं पकड़ते हुए शहरभर का चक्कर लगाती रही। गुरुवार सुबह भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रामघाट पर आवारा मवेशियों को पकडऩे पहुंची गैंग के सामने ही पशुमालिक मवेशियों को ले गए और गैंग देखती रही। इसके अलावा दानीगेट पर भी गैंग से पहले पशुमालिक पहुंच गए और पशुओं के पीछे भागते हुए उन्हें ले गए। कई जगह पशुओं के दौड़ लगाने से अफरा-तफरी भी मची। पशुमालिक आगे-आगे और उसके पीछे निगम की गैंग को देख लोग भी अचरज में थे।
इस दौरान गैंग ने एक भी आवारा मवेशी नहीं पकड़ा और गाडिय़ों में शहरभर का चक्कर लगाते रहे। वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर आवारा मवेशी समूह में स्वच्छंद विचरण करते नजर आए। शहरवासियों का कहना था कि नगर निगम यह कैसा आवारा मवेशी पकड़ो अभियान जहां गैंग के पहुंचने से पहले ही पशुमालिक पहुंच गए और मवेशियों को ले गए। कई जगहों पर आवारा मवेशी सड़कों पर आमजनों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं लेकिन निगम की गैंग को नजर क्यों नहीं आ रहे।