- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
PM सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में 200 इकाई का लक्ष्य, जिले के छोटे उद्यमियों के लिए बेहतर अवसर
सार
जिला प्रशासन के अनुसार इस योजना में पंजीयन करने का जिले के युवाओं, कृषक, उद्यमी, शिक्षित, बेरोजगार और असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को संचालित करने वाले गरीब असक्षम व छोटे व्यापारियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिए 200 खाद्य इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बता दें कि केंद्र की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना सभी राज्यों में चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर उद्यमी को करीब 35 प्रतिशत तक का अनुदान भी मिलता है, जो अधिकतम 10 लाख रुपये तक दिए जाने का प्रावधान है।
खरगोन जिले को वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की 200 इकाईयों का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन के अनुसार इस योजना में पंजीयन करने का जिले के युवाओं, कृषक, उद्यमी, शिक्षित, बेरोजगार और असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को संचालित करने वाले गरीब असक्षम व छोटे व्यापारियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस योजना में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, प्रथम और द्वितीय बैंक पासबुक की छायाप्रति, बिजली का बिल, शैक्षणिक योग्यता आदि हैं
वहीं खरगोन जिले में प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत समूह प्रकरण के तहत प्रसंस्करण इकाई के लिए एफपीओ. निमाडीलाल कृषि विकास फार्मर प्रोड्युसर कंपनी सुरपाला विकासखण्ड खरगोन का 1.50 करोड़ रुपये एवं टेराग्लेब फार्मर प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड खरगोन को 2.00 करोड़ रुपये के आवेदन बैंक स्तर पर प्रस्तुत किए गए हैं। जो स्टेट नोडल एजेंसी भोपाल स्तर पर फिलहाल पेंडिंग हैं। इन प्रकरणों के स्वीकृत होते ही जिले से मिर्च की ब्रांडिंग के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे, ताकि जिले के मिर्च उत्पादक कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।