- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका लगने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, धार्मिक नगरी उज्जैन समेत राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जल्द ही शराबबंदी लागू की जाएगी। खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव मंगलवार को उज्जैन प्रवास पर थे और वह शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने सिंधी कॉलोनी चौराहे पर आए थे। यहीं पर उन्होंने मीडिया के समक्ष शराबबंदी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की जाएगी। इसके लिए नीति तैयार की जा रही है और इसे अगले वित्तीय वर्ष से लागू कर दिया जाएगा। ये कदम न केवल उज्जैन, बल्कि राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक नगरों के लिए है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अपने गृह नगर में यह ऐलान कर साधु-संतों और श्रद्धालुओं को एक बड़ा तोहफा दिया है और इस फैसले से साधु-संतों, श्रद्धालुओं और आम जनता में काफी खुशी की लहर है।
बता दें, महाकाल की नगरी उज्जैन में लाखों श्रद्धालु आते हैं, साथ ही यहां पर महाकुंभ का आयोजन भी 2028 में होना है। वहीं, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, मंगलनाथ, काल भैरव और सिद्धनाथ जैसे पवित्र स्थल हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह कदम धार्मिक स्थलों की पवित्रता को और अधिक मजबूत करेगा। इन धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी लागू होने से न केवल इन स्थानों की पवित्रता बनी रहेगी, बल्कि देशभर में एक संदेश भी जाएगा।
गौरतलब हो कि डॉक्टर यादव इससे पहले भी धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बात कह चुके हैं। हालांकि आज उन्होंने प्रदेश की धार्मिक राजधानी में मीडिया के समक्ष इस पर मोहर लगा दी।