- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मौत की रफ्तार! उज्जैन में ट्रक से भिड़ी कार, परखच्चे उड़े: तीन की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक; मंजर देख कांप उठे लोग
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के उज्जैन से करीब 60 किमी दूर माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम पाट में शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार से दौड़ रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से इतनी भयानक टकराई कि धमाके जैसी आवाज़ गूंज उठी। चंद सेकंड में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रक के अंदर जा फंसी। एयरबैग खुलने के बावजूद कार सवारों की जान नहीं बच सकी। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जेसीबी बुलाई गई और क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से बाहर निकाला गया।
मारे गए लोग कौन थे?
इस दर्दनाक हादसे में जयपुर पुलिस के जवान किशनलाल खटीक, निजी बैंक के रिकवरी एजेंट शिवराज झाला, और कार चालक प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जयपुर के एक वकील रोहन टांक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पहले उज्जैन और फिर इंदौर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आगर रोड पर तेज़ रफ्तार में जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसके अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी ज़िंदा नहीं बच सका।