- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
Ujjain में 27 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, प्रशासन हाई अलर्ट पर: पहली बार डिजिटल मॉनिटरिंग और ‘सेल्फी रूल’ लागू, हर मूवमेंट रिकॉर्ड में होगा!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
27 फरवरी से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं! लेकिन इस बार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कहीं कोई गड़बड़ी न हो, कोई लापरवाही न हो – इसके लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
घड़ी की सुइयां जैसे-जैसे परीक्षा की ओर बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे प्रशासन की तैयारियां भी सख्त होती जा रही हैं। परीक्षा से पहले उत्कृष्ट स्कूल के अटल सभा गृह में एक हाई-लेवल मीटिंग हुई, जहां जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा और एडीपीसी गिरीश तिवारी ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर अहम निर्देश दिए। लेकिन इस बार सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि डिजिटल मॉनिटरिंग का एक नया सिस्टम लागू किया गया है! हर परीक्षा केंद्र की निगरानी सख्त होगी, पेपर लीक की कोई भी गलती भारी पड़ सकती है!
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए 78 परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस दौरान अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए कि हर परीक्षा केंद्र पर पूरी निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी। बता दें, इस बार परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन ने सीआर (सेंट्रल रिप्रेजेंटेटिव) के लिए नया नियम लागू किया है। अब सीआर को परीक्षा के दिन सुबह थाने पहुंचकर सेल्फी लेनी होगी और उसे दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। इसके बाद ही वे परीक्षा केंद्र जाकर प्रश्न पत्र के सील पैकेट को खोल सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के बाद, वे एक घंटे तक उपस्थित रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने यह भी बताया कि 21 फरवरी को प्रश्न पत्र वितरण के दिन केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की जानकारी दी जाएगी। साथ ही केंद्राध्यक्ष के साथ मिलकर टीम के रूप में कार्य करना होगा, ताकि कोई भी चूक न हो।