- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सिंहस्थ 2028: उज्जैन में भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, CM मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान; पंचकोशी, क्षेत्रीय और पंचायत भवनों के विकास के लिए दी 16 करोड़ की वित्तीय सहायता!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश सरकार सिंहस्थ 2028 के भव्य और व्यवस्थित आयोजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ केवल उज्जैन शहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसकी व्यवस्थाओं का विस्तार ग्राम पंचायतों तक किया जाएगा। इसलिए, पंचायत प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, इंडस्ट्रियल बेल्ट और जनपद क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित योजनाएं बनाई जाएंगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने सोमवार को उज्जैन जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरबाई दुले सिंह चौधरी के पद ग्रहण समारोह को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित किया और सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पंचकोशी यात्रा की व्यवस्था के लिए 1 करोड़ रुपए, क्षेत्रीय विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, और पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत भवनों के सौंदर्यीकरण के कार्य की सराहना की और कहा कि इससे अधिकारी-कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी भी ली।
इसके अलावा, मैरिज गार्डन और गौशाला को वेडिंग डेस्टिनेशन में बदलने, पारधी समुदाय की महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र शुरू करने, और सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग एवं सोलर लाइट लगाने जैसे नवाचारों की मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की।
उज्जैन को मिलेगा नया स्वरूप, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम!
सिंहस्थ 2028 केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि उज्जैन के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास का सुनहरा अवसर भी साबित होगा। मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि उज्जैन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।