उज्जैन में भक्तिभाव की लहर: चिराग पासवान ने परिवार संग किया महाकाल दर्शन, शिव भक्ति में दिखे लीन; बोले – “महाकाल की कृपा से जीवन में नए मार्ग खुले”

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भस्म आरती में शामिल होना, किसी भी भक्त के लिए एक दिव्य अनुभव होता है। इसी भक्ति की लहर में बहते हुए, बुधवार तड़के चार बजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने परिवार संग बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और भस्म आरती में भाग लिया।

श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नंदी हॉल में, जैसे ही भस्म आरती शुरू हुई, माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। भस्म आरती के दौरान चिराग पासवान भावविभोर होकर भगवान शिव का जाप करते रहे। उन्होंने पूरे विधि-विधान से महाकाल की आराधना की और इस अनुपम दर्शन को अपनी ज़िंदगी का सबसे सौभाग्यशाली क्षण बताया।

आरती के उपरांत चिराग पासवान ने भगवान महाकाल की देहरी पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पुजारी महेश शर्मा ने विधिपूर्वक उन्हें तिलक लगाया, हार-फूल अर्पित किए और पूजा संपन्न कराई। महाकाल मंदिर समिति की ओर से उन्हें दुपट्टा अर्पित कर सम्मानित किया गया।

चिराग पासवान ने इस अवसर पर कहा, “आज भस्म आरती में शामिल होकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। एक समय ऐसा भी था जब मुझसे सब कुछ छिन गया था, लेकिन महाकाल की कृपा से जीवन में नए मार्ग प्रशस्त हुए।”

उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि “हर भक्त को जीवन में एक बार भस्म आरती में शामिल अवश्य होना चाहिए। यह एक ऐसा आध्यात्मिक अनुभव है जो आत्मा तक शुद्ध कर देता है।”

Leave a Comment