एक के बाद एक दिल दहलाने वाली घटनाएं: उज्जैन में बेटी के सामने पिता की हुई अचानक मौत, CPR देने के बाद भी नहीं बचा; डॉक्टर्स बोले हार्ट अटैक आया

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में एक पिता अपनी मासूम बेटी के साथ डेयरी पर सामान लेने आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि यही उसकी ज़िंदगी का आखिरी पल होगा। 32 साल के विजय ढोली दुकान पर खड़े-खड़े अचानक पीठ के बल गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, CPR भी दिया, लेकिन सब बेकार साबित हुआ। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि विजय की मौत अचानक आए हार्ट अटैक से हुई।

घटना सोमवार रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि 32 साल के विजय ढोली ने बेटी का हाथ पकड़कर डेयरी पर कदम रखा, पैसे निकालने के लिए हाथ जेब में डाला, और फिर अचानक उसकी सांसें थम गईं। कैमरे में कैद हुई इन दिल दहला देने वाली तस्वीरों में दिखा कि विजय धीरे-धीरे पीछे की ओर गिरते हैं, वहां मौजूद लोग उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह दोबारा गिर पड़ते हैं।

बता दें, विदिशा के एक शादी समारोह में भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला वाकया हुआ। इंदौर से अपनी कजिन की शादी में आई युवती जब महिला संगीत के मंच पर डांस कर रही थी, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। देखते ही देखते समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। यह घटना शनिवार रात 10 बजे की है, जिसका वीडियो अगले दिन सामने आया। परिवारवालों ने सोचा कि वह बेहोश हो गई है, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, श्योपुर में एक शादी की बारात उत्साह से दुल्हन के घर पहुंची थी। बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर पूरा माहौल खुशियों से भर चुका था। दूल्हा परंपरागत तौर पर दरवाजे पर तोरण मारता है, फिर कुछ देर डीजे पर डांस करता है और घोड़ी पर दोबारा बैठ जाता है। लेकिन अगले ही पल ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया—दूल्हा अचानक घोड़ी से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। शादी का जश्न एक पल में मातम में बदल गया।

अचानक मौतें क्यों बढ़ रही हैं?

इन तीनों घटनाओं ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है—आखिर अचानक हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से मौत के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? क्या बदलती जीवनशैली, तनाव, खान-पान और स्वास्थ्य की अनदेखी इसकी वजह है? मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि युवा उम्र में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इन घटनाओं से सीख लेते हुए जरूरी है कि लोग अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से लें, नियमित चेकअप कराएं और किसी भी तरह की असामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया को नज़रअंदाज़ न करें।

Leave a Comment