टू-व्हीलर्स के लिए शहरवासियों की भागमभाग, पांच घंटे में बिक गए 2000 से ज्यादा वाहन

उज्जैन । सुप्रीम कोर्ट के 1 अप्रैल से बीएस-3 गाडिय़ों की बिक्री पर बैन के फैसले के बाद गुरुवार सुबह से रात तक विभिन्न कंपनियों के बाइक शोरूम्स पर गाडिय़ां खरीदने के लिए शहरवासियों का मेला लगा रहा। स्थिति यह रही कि शुक्रवार को अंतिम दिन होने से सुबह शोरूम खुलने से पहले ही शहरवासी पहुंच गए और देखते ही देखते देवासरोड स्थित टू-व्हीलर्स के शोरूम्स के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। दरअसल, बैन के फैसले के बाद कंपनियों ने स्टॉक में पड़ी बीएस-३ वाहनों पर बंपर डिस्काउंट दिया। टू-व्हीलर्स पर ५ से लेकर 20 हजार तक की भारी छूट के चलते उज्जैन के आधे से ज्यादा शोरूम पर गुरुवार को चंद घंटों में ही स्टॉक लगभग खत्म हो गया और शाम होते-होते सभी शोरूम्स पर बीएस-३ दोपहिया वाहन बिक चुके थे। बावजूद इसके शहरवासी शोरूम्स पर जानकारी लेने के लिए पहुंचते रहे जिसके चलते शोरूम्स बंद कर दिए।

सुप्रीम कोर्ट ने लोगों की सेहत का हवाला देते हुए देशभर में बीएस-3 वाहनों के बेचने और उनके रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। १ अप्रैल से सिर्फ बीएस-4 मानक वाली गाडिय़ां ही बेची और रजिस्टर्ड हो सकेंगी। इस फैसले के बाद विभिन्न कपंनियों ने ताबड़तोड़ अपने बीएस-3 मानक वाहनों पर भारी छूट की घोषणा कर दी। देवास रोड स्थित अवंतिका होंडा में बीएस-३ वाहन एक्टिवा ३जी का स्टॉक १५ दिन से नहीं है और एक्टिवा ४जी बीएस-४ मानक वाली होने से उस पर कोई छूट नहीं थी।

शोरूम से गुरुवार को दिनभर में १९ गाडिय़ां बिकी। होंडा नेवी बाइक की वास्तविक कीमत ५४ हजार है। इस पर पांच हजार रुपए की छूट दी गई जिससे ४९ हजार रुपए में दो गाडिय़ां बिकी। २० हजार की छूट के साथ १२ गाडिय़ां हार्नेट बिकी, जिसकी वास्तविक कीमत एक लाख रुपए है और होंडा की डियो की वास्तविक कीमत ६० हजार है। इस पर ५ हजार की छूट रही जिससे दो गाडिय़ां ५५ हजार में बिकी।

हीरो ने बेचे १५० वाहन
देवास रोड स्थित शिप्रा हीरो के शोरूम में गुरुवार शाम तक बीएस-३ मानक वाले टू-व्हीलर्स बिक चुके थे। शोरूम के मैनेजर गोपाल पोरवाल ने बताया दिनभर में १५० गाडिय़ां बिकी। स्कूटर पर १३ से १४ हजार रुपए और बाइक्स पर ५ से साढ़े सात हजार रुपए तक की छूट रही।

बजाज शोरूम्स पर बिकी ५ बाइक्स
दुर्गा प्लाजा स्थित बजाज शोरूम पर गुरुवार को दिनभर में पांच टू-व्हीलर्स बिके। मैनेजर शफी पटेल ने बताया बजाज की अधिकांश गाडिय़ां बीएस-४ मानक वाली ही हैं। सबसे पहले बीएस-४ मानक वाली गाडिय़ां बजाज ने ही निकाली इसलिए दिनभर में बीएस-३ के पांच वाहन बिके जिस पर पांच हजार रुपए की छूट दी गई।

पूछकर जाते रहे
अधिकांश शोरूम पर गुरुवार को ही बीएस-३ मानक के टू-व्हीलर्स बिक चुके थे। ऐसे में शुक्रवार को जब शोरूम खुले, तो लोग बीएस-३ वाहनों की जानकारी लेते रहे। जब उन्हें शोरूम संचालकों ने वाहन नहीं होने जानकारी दी, तो उन्होंने अन्य शोरूम की ओर रुख किया।

Leave a Comment