- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम व्यापार मेले की अवधि बढ़ी, अब 9 अप्रैल तक चलेगा मेला; वाहन खरीद पर 50% कर छूट भी 9 अप्रैल तक बढ़ाई गई
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार, उज्जैन में जारी विक्रम व्यापार मेले की अवधि को 9 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस निर्णय को लागू करने के लिए मध्यप्रदेश शासन के परिवहन सचिव मनीष सिंह द्वारा आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं।
दरअसल, उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे व्यापार मेले ने इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 24 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अब तक 22,873 वाहन बिक चुके हैं, जिनमें 18,140 कारें और 5,633 दोपहिया वाहन शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बार उपभोक्ताओं को 100 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व छूट मिली है। जिसके बाद बढ़ती मांग और जबरदस्त उत्साह को देखते हुए प्रशासन मेले की अवधि 31 मार्च के बाद कुछ और दिनों तक बढ़ाने पर विचार कर रहा था। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम व्यापार मेले की अवधि को बढ़ाकर 9 अप्रैल 2025 तक कर दिया है।
वाहन खरीद पर 50% कर छूट भी बढ़ी
मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम, 1991 (क्रमांक 25, सन 1991) की धारा 21 की उपधारा (1) के तहत, राज्य सरकार ने 14 जनवरी 2025 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके अंतर्गत गैर-परिवहन यानों (मोटरसाइकिल, मोटरकार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) और हल्के परिवहन यानों के विक्रय पर 50% कर छूट दी गई थी।
पहले यह छूट 26 फरवरी 2025 से 30 मार्च 2025 तक लागू थी, लेकिन अब मेले की अवधि बढ़ने के साथ, यह छूट भी 9 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगी।
