- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
शिप्रा नदी में वृद्ध ने लगाई, SDRF जवानों ने बचाई जान; घाट पर ही दी गई CPR
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन की पवित्र शिप्रा नदी बुधवार सुबह एक बड़े हादसे का गवाह बनी। शहर के रामघाट स्थित आरती स्थल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब करीब 60 वर्षीय एक वृद्ध ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब घाट पर श्रद्धालुओं की हलचल शुरू हो चुकी थी। गहराई अधिक होने और जलस्तर सामान्य से ज्यादा होने के कारण वृद्ध तुरंत ही डूबने लगे।
गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद एसडीआरएफ के सतर्क जवान बृजमोहन, राजेंद्र डाबी और सन्नी परमार के साथ स्थानीय तैराक छोटू कहार ने बिना समय गंवाए तत्काल पानी में छलांग लगा दी और वृद्ध को बाहर निकाला। जब उन्हें बाहर लाया गया, तब उनकी सांसें थम चुकी थीं और शरीर पूरी तरह बेहोश था। ऐसे हालात में जवानों ने घाट पर ही सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उनकी जान बचाई। फिर तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया।
होमगार्ड तैराक प्रभारी ईश्वर लाल चौधरी के अनुसार, वृद्ध के होश में न होने की वजह से अब तक उनका नाम और पता सामने नहीं आ पाया है। चूंकि उन्होंने कपड़े पहने हुए ही नदी में छलांग लगाई, ऐसे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल वृद्ध अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।