- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना: चलती ट्रेन से कूदी युवती, RPF जवानों की सतर्कता से बची जान
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
रविवार शाम उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक बेहद चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। शाम 7:18 बजे रतलाम निवासी 22 वर्षीय युवती शीतल पांचाल ने चलती ट्रेन से छलांग लगाने की कोशिश की। शीतल गलती से जयपुर-करनूल सिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19711) में सवार हो गई थी, जबकि उसका टिकट उज्जैन से भोपाल तक के सफर के लिए था। जब सहेलियों से फोन पर बात करते हुए उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो घबराहट में उसने चलती ट्रेन से कूदने का खतरनाक निर्णय ले लिया।
जैसे ही शीतल ने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया, प्लेटफॉर्म पर तैनात एसआई शिवसिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरस्या ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए उसे तुरंत पटरी से खींच लिया। RPF जवानों की अद्भुत सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना को होते-होते टाल दिया। घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर धीमी गति से बढ़ रही थी और इसी दौरान युवती ने छलांग लगाई थी।
पूछताछ में शीतल ने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ भोपाल जाने वाली थी, लेकिन गलती से गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद डर और घबराहट में उसने यह गलत कदम उठाया। सौभाग्य से ट्रेन की रफ्तार कम थी और RPF की मुस्तैदी से उसकी जान बचाई जा सकी। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने युवती को पूरी सुरक्षा के साथ अगली ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना किया।