- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
योग गुरु रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल; दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
योग गुरु स्वामी रामदेव बुधवार तड़के उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु पहुंचे। उन्होंने ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भस्म आरती में भाग लेकर भगवान महाकाल का विशेष पूजन किया और राष्ट्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। रामदेव सुबह करीब चार बजे मंदिर पहुंचे और नंदी हॉल में दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे।
आरती के पश्चात स्वामी रामदेव ने नंदी द्वार पर पूजन किया, नंदी महाराज का अभिषेक कर महाकालेश्वर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन संपन्न होने के बाद महाकाल मंदिर समिति के प्रोटोकॉल अधिकारी अभिषेक शर्मा ने स्वामी रामदेव का सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मीडिया से चर्चा में योग गुरु रामदेव ने कहा, “अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान महाकाल के दर्शन करके हृदय अभिभूत है। देश की रक्षा के लिए महाकाल से प्रार्थना की है कि भारत माता की यह पुण्य भूमि हमेशा सुरक्षित रहे और राष्ट्र की सांस्कृतिक अस्मिता अक्षुण्ण बनी रहे।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र धर्म निभा रहे हैं और देश को गौरव की ओर ले जा रहे हैं।