- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
महाकाल सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध मृत्यु: उज्जैन के गोयला–बुजुर्ग गांव में साइकिल सहित शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में शुक्रवार सुबह एक रहस्यमयी घटना ने सभी को चौंका दिया, जब भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के गोयला–बुजुर्ग गांव में सड़क किनारे स्थित एक खेत में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली। मृतक की पहचान मुकेश त्रिवेदी के रूप में हुई है, जो महाकालेश्वर मंदिर की निजी सुरक्षा एजेंसी में बतौर रात्रि सुरक्षा कर्मचारी कार्यरत था। वह रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी करता था और मंदिर में मोबाइल रखने का काम संभालता था।
घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव की प्रारंभिक जांच शुरू की। मुकेश त्रिवेदी की लाश खेत में संदिग्ध स्थिति में पड़ी थी, और उसके पास एक साइकिल भी बरामद हुई, जिसने मामले को और भी रहस्यमयी बना दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि – एक सुरक्षा कर्मचारी, जो रोज रात को मंदिर में ड्यूटी करता था, वह सुबह-सुबह शहर से दूर इस खेत तक कैसे पहुंचा? क्या वह अपनी मर्जी से आया या किसी ने उसे यहां लाकर मारा?
पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच में जुटी है – क्या यह कोई हादसा, आत्महत्या या सुनियोजित हत्या है? साइकिल किसकी है? क्या यह मुकेश की ही थी, या कोई उसे यहां लाकर छोड़ गया? क्या उसके साथ कोई और भी था?
पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। साथ ही, मृतक के कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मंदिर के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी भी साजिश की संभावना को खंगाला जा सके।