- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
उज्जैन के माधवनगर क्षेत्र में एक ही रात में तीन बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात; बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन | शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित देसाईनगर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने दुस्साहसिक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 3 बजे तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर कॉलोनी में घुसे और देखते ही देखते तीन बाइकें चुराकर ले उड़े। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बदमाश गली नंबर 12 में पहुंचे, जहां उन्होंने एक घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाया। बड़ी ही चालाकी से चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ा और उसे स्टार्ट कर लिया। इसके बाद वे उसी बाइक पर सवार होकर गली नंबर 13 की ओर बढ़े। यहां बदमाशों ने रवि शर्मा की शाइन बाइक समेत एक अन्य रहवासी की बाइक भी चोरी कर ली। यानी कुल तीन बाइकें एक ही रात में उड़ा ली गईं।
वारदात के बाद जब शनिवार सुबह रहवासी जागे और बाहर आकर देखा तो उन्हें बाइकें गायब मिलीं। इसके बाद रवि शर्मा सहित अन्य पीड़ितों ने माधवनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बदमाशों की हरकतें कैद मिलीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर एक बाइक पर आए, और बड़ी सहजता से दो अन्य बाइकें चुराकर ले गए।
फिलहाल माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात सुनियोजित लग रही है और चोरों की गतिविधियों से लगता है कि उन्होंने पहले से बाइक खड़ी होने के स्थानों की रेकी की थी।