- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से हटाई गई लड्डू प्रसाद वेंडिंग मशीन, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिया गया फैसला
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद की सुविधा देने के उद्देश्य से दिसंबर 2024 में लगाई गई वेंडिंग मशीन को आखिरकार हटा दिया गया है। यह मशीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में शुरू की गई थी। कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजिस कंपनी द्वारा दान में दी गई इस मशीन को अवंतिका गेट क्रमांक-1 पर लगाया गया था, जहां से श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन कर प्रसाद प्राप्त कर सकते थे।
हालांकि, मशीन की स्थापना से ही तकनीकी समस्याएं सामने आने लगी थीं। एक बार में 130 पैकेट रखने की क्षमता रखने वाली इस मशीन में आए दिन सॉफ्टवेयर हैंग, बिजली आपूर्ति बाधित होने, और प्रसाद न निकलने जैसी परेशानियां सामने आ रही थीं। कई बार तो ऐसा हुआ कि श्रद्धालुओं के पैसे तो कट गए, लेकिन उन्हें प्रसाद नहीं मिल पाया। इससे नाराज श्रद्धालु मंदिर प्रशासन से शिकायतें करने पहुंचते थे।
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों और श्रद्धालुओं की असुविधा को देखते हुए मशीन को हटाने का निर्णय लिया गया है। अब उस स्थान पर पारंपरिक काउंटर स्थापित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
फिलहाल मंदिर परिसर और महाकाल लोक में सात प्रसाद काउंटर संचालित हो रहे हैं, जहां 100 ग्राम से लेकर 1 किलो तक के लड्डू प्रसाद के पैकेट 50 रुपए से 400 रुपए तक की कीमत पर उपलब्ध हैं। श्रावण मास और विशेष पर्वों पर मंदिर प्रशासन अतिरिक्त काउंटर भी लगाता है, ताकि भीड़ के समय में भी दर्शनार्थियों को सरलता से प्रसाद प्राप्त हो सके।