उज्जैन में देर रात फायरिंग: महावीरनगर में घर पर चली गोली, CCTV में कैद हुए बदमाश; पुलिस कर रही जांच!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरनगर में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक बजे हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा एक घर पर अचानक गोली चलाए जाने से क्षेत्र के लोग सहम गए और देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। गोली सीधे घर के सीमेंट कॉलम से टकराई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना की पूरी तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन चुकी है।

घटना महावीरनगर निवासी विशाल कन्नौजिया के घर पर हुई, जब वह देर रात अपने कमरे में जाग रहे थे। तभी उन्हें बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर देखा तो क्षेत्र के अन्य लोग भी दहशत में अपने घरों से बाहर आ चुके थे। गोली लगने की स्पष्ट निशानी कॉलम पर दिखाई दी। इसके बाद विशाल ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें एक टू-व्हीलर पर सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए। इनमें से एक बदमाश गाड़ी से उतरा और सीधे घर की दिशा में गोली दाग दी।

विशाल कन्नौजिया ने पुलिस को दिए बयान में आशंका जताई है कि यह हमला पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद का परिणाम हो सकता है। उनका अपनी दादी कांतादेवी के नाम पर स्थित जमीन को लेकर कुछ रिश्तेदारों और उनके बेटे से काफी समय से विवाद चल रहा है। विशाल का कहना है कि उनकी किसी अन्य व्यक्ति से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है, इसलिए उन्हें शक है कि यह हमला उन्हीं रिश्तेदारों ने करवाया है ताकि उन्हें डराया या नुकसान पहुंचाया जा सके।

नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्रकुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज बरामद किए गए हैं, जिनमें बदमाशों की गतिविधियां कैद हुई हैं। फिलहाल फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment