- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन में विविध कार्यक्रमों में व्यस्त दिन: मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों का किया सम्मान, स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में भी शामिल हुए CM; 3 बजे आलोट जिला रतलाम के लिए होंगे रवाना!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में शुक्रवार का दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए खासा व्यस्त रहा। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति द्वारा नीलगंगा रोड स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित शिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, सचिव विश्वनाथ सोमण और गिरीश भालेराव ने मुख्यमंत्री का शाल और श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के चार मलखंभ राष्ट्रीय खिलाड़ियों, जिन्होंने हाल ही में स्वर्ण पदक हासिल किया है, और तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण को सराहा। कार्यक्रम में डॉ. यादव ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए कहा कि “मैं भी लोटी स्कूल से पढ़ा हूं और शिक्षकों की मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। शिक्षकों का योगदान हमारे जीवन में अमूल्य होता है।”
इसके बाद मुख्यमंत्री 11 बजे विद्या भारती सम्राट विक्रमादित्य भवन में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मंच से भारत के स्वदेशी आंदोलन की वर्तमान प्रासंगिकता पर बात की और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम शिक्षा, संस्कृति और उत्पादकता में आत्मनिर्भर बनें।
डॉ. मोहन यादव का दिन का अगला पड़ाव था चिंतामण गणेश मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मण बावड़ी, जहां उन्होंने बावड़ी उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बावड़ी के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जलसंरक्षण हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा रहा है और बावड़ियों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है।” मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से इस धरोहर को जीवंत बनाए रखने की अपील भी की।
इसके बाद वे नवाखेड़ा पहुँचे, जहां उन्होंने विभिन्न भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लिया और विकास कार्यों की श्रृंखला का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांव से शहर तक समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवनी जिले में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम से जुड़े। इसके पश्चात 3 बजे वे आलोट, जिला रतलाम के लिए रवाना हुए, जहां शाम को विभिन्न आयोजनों में भाग लेंगे।