- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में होटल संचालकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सरिए-डंडों से हुई झड़प; FIR दर्ज!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार को शाही दरबार होटल और महादेव रेस्टोरेंट के संचालकों के बीच जमकर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने डंडे और सरिए लेकर एक-दूसरे पर हमला बोल दिया, और पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी संतोष सोनिया ने बताया कि वह गोल्डन पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने महादेव रेस्टोरेंट पर अपने दो बेटों अभिषेक और राज के साथ काम करवा रहे थे। पास ही स्थित शाही दरबार होटल में बीते छह महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में होटल की साइड वाली दीवार पर प्लास्टर का कार्य हो रहा था, जिससे निर्माण सामग्री और ईंटें महादेव रेस्टोरेंट की छत पर गिरती रहीं। संतोष ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने पहले भी दो बार शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
मंगलवार को एक बार फिर मटेरियल गिरने पर जब संतोष ने विरोध जताया, तो आरोप है कि होटल संचालक शानू शाह और असरफ शाह रेस्टोरेंट पर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर शाही दरबार होटल से कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और सरिए व पाइप से हमला कर दिया। संतोष के अनुसार, हमले में उनके बेटे राज और अभिषेक के साथ मारपीट की गई और उन्हें कोहनी व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत में यह भी आरोप है कि हमलावर लगातार मां-बहन की अश्लील गालियां देते रहे।
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों पक्षों को हाथों में सरिए और डंडे लिए हुए झगड़ते देखा जा सकता है। खास बात यह है कि शाही दरबार होटल के अन्य कर्मचारी भी मारपीट में सक्रिय रूप से शामिल नजर आ रहे हैं, जो हाथों में लोहे के रॉड लेकर धमकी देते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, शाही दरबार होटल से जुड़े आबिद मीर का कहना है कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा था, और मटेरियल गिरने से विवाद की स्थिति बनी। उन्होंने बताया कि उन्होंने नुकसान की भरपाई की बात भी कही थी, लेकिन महादेव रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा अपशब्द कहे जाने पर मामला बिगड़ गया।
फिलहाल, महादेव रेस्टोरेंट संचालक संतोष सोनिया की शिकायत पर शानू शाह, असरफ शाह और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नीलगंगा थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब वायरल वीडियो और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है।