उज्जैन कलेक्टर की बड़ी बैठक: हर घर तिरंगा अभियान के लिए तीन चरणों की योजना तय, स्वतंत्रता दिवस पर दशहरा मैदान में होगा मुख्य समारोह; सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे खास!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन जिले के प्रशासनिक संकुल भवन में बुधवार को एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने की। यह बैठक समयावधि पत्रों की समीक्षा को लेकर थी, लेकिन इसमें जिलेभर के अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा और ठोस निर्देश दिए गए।

बैठक की शुरुआत “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन से हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक तिरंगा जन-जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण, और सभी सरकारी भवनों पर झंडारोहण सुनिश्चित किया जाए। फ्लैग कोड के अनुसार शाम को झंडा ससम्मान उतारना भी अनिवार्य किया गया है। सभी विभागों को अपनी गतिविधियाँ अभियान के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है:

  • पहला चरण (2 से 8 अगस्त): जागरूकता अभियान

  • दूसरा चरण (9 से 12 अगस्त): रैली, साइकिल रैली

  • तीसरा चरण (13 से 15 अगस्त): हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए दशहरा मैदान को चुना गया है। कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, विद्युत, सफाई, यातायात और बैरिकेडिंग के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों, पंचायत सचिवों और अन्य अधिकारियों की सूची समय पर भेजने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 13 अगस्त को उज्जैन से अयोध्या और काशी जाने वाली तीर्थ यात्रा की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने को कहा गया है। इसमें आगर मालवा जिले के यात्री भी सम्मिलित होंगे।

कलेक्टर सिंह ने “राहवीर योजना” पर भी विशेष ज़ोर दिया और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले राहवीरों का प्रचार-प्रसार करने को कहा। इसी के साथ अंतरजातीय विवाह और जनकल्याणकारी योजनाओं के भी प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।

समग्र ई-केवाईसी अभियान में लापरवाही बरतने पर घट्टिया जनपद पंचायत और नागदा नगर पालिका के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि खाचरौद जनपद पंचायत की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

कृषि विभाग के अंतर्गत नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन योजना में दलहन उत्पादन के लक्ष्य के विरुद्ध 97.77% उपलब्धि दर्ज की गई। उर्वरक की उपलब्धता भी पर्याप्त है — यूरिया 2823 मीट्रिक टन, डीएपी 216 टन, और एनपीके कॉम्प्लेक्स 1222 टन। सभी समितियों पर उर्वरक की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।

पीएम सूर्य घर योजना में 165 आवेदन गत 7 कार्यदिवसों में स्वीकृत किए गए हैं। जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, और नवीन आंगनवाड़ी भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी घरों पर योजना का लोगो लगाने और मूलभूत सुविधाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग को चेतावनी स्वरूप निर्देश दिए गए हैं। पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर डीईओ श्री आनंद शर्मा, डीपीसी श्री अशोक त्रिपाठी, और स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

मछुआ प्रशिक्षण में 100% लक्ष्य प्राप्त किया गया है। पशुपालन विभाग को “सेक्स सॉर्टेड सिमन” योजना की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। लखपति दीदी योजना और “एक बगिया मां के नाम” अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई।

पीएम विश्वकर्मा योजना में प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। आगामी रोजगार मेले की योजना और साइट पर पंजीयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक समेत सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment