- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
उज्जैन में ई-रिक्शा की छत पर सवारी बैठाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया वाहन; चालक पर हुई चालानी कार्रवाई!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के चिमनगंज मंडी चौराहे के पास एक ई-रिक्शा में न केवल सवारियों कोぎ सामान्य क्षमता से कहीं अधिक भर लिया गया था, बल्कि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ यात्रियों को रिक्शा की छत पर बैठाकर ले जाया जा रहा था। इस खतरनाक लापरवाही का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर MP13-JV-2631) में अंदर यात्रियों की भरमार के बावजूद, छत पर भी दो-तीन लोग बैठे हुए थे। यह दृश्य न सिर्फ हैरान करने वाला था, बल्कि यात्री सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का कारण भी बना। वीडियो के सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर ई-रिक्शा को ट्रेस कर जब्त कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि चालक गोविंद ने ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाईं और यात्री सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए वाहन को असंतुलित और खतरनाक स्थिति में चलाया। पूछताछ के दौरान गोविंद यातायात नियमों के प्रति लापरवाही का कोई ठोस कारण नहीं दे सका। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 184 के तहत कार्रवाई करते हुए गोविंद के विरुद्ध चालान काटा। यह धारा खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन से जुड़ी होती है, जिसके तहत जुर्माना और आगे की सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।
पुलिस ने गोविंद को सख्त हिदायत दी है कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ओवरलोडिंग से बचे, वरना उसकी गाड़ी का परमिट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। वहीं, आम नागरिकों और चालकों को भी चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति इसी तरह सार्वजनिक परिवहन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।