- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में ई-रिक्शा की छत पर सवारी बैठाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया वाहन; चालक पर हुई चालानी कार्रवाई!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के चिमनगंज मंडी चौराहे के पास एक ई-रिक्शा में न केवल सवारियों कोぎ सामान्य क्षमता से कहीं अधिक भर लिया गया था, बल्कि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ यात्रियों को रिक्शा की छत पर बैठाकर ले जाया जा रहा था। इस खतरनाक लापरवाही का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर MP13-JV-2631) में अंदर यात्रियों की भरमार के बावजूद, छत पर भी दो-तीन लोग बैठे हुए थे। यह दृश्य न सिर्फ हैरान करने वाला था, बल्कि यात्री सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का कारण भी बना। वीडियो के सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर ई-रिक्शा को ट्रेस कर जब्त कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि चालक गोविंद ने ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाईं और यात्री सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए वाहन को असंतुलित और खतरनाक स्थिति में चलाया। पूछताछ के दौरान गोविंद यातायात नियमों के प्रति लापरवाही का कोई ठोस कारण नहीं दे सका। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 184 के तहत कार्रवाई करते हुए गोविंद के विरुद्ध चालान काटा। यह धारा खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन से जुड़ी होती है, जिसके तहत जुर्माना और आगे की सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।
पुलिस ने गोविंद को सख्त हिदायत दी है कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ओवरलोडिंग से बचे, वरना उसकी गाड़ी का परमिट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। वहीं, आम नागरिकों और चालकों को भी चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति इसी तरह सार्वजनिक परिवहन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।