- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
उज्जैन में शहीद गजेंद्र सुर्वे के माता-पिता को मिला नया आशियाना, समरसता मिशन ने 19.85 लाख की लागत से किया घर का निर्माण; वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ गृहप्रवेश!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में शहीद समरसता मिशन के युवाओं ने शहीद सैनिक गजेंद्र राव सुर्वे के माता-पिता के लिए उनके ही जमीन पर नया घर बनाकर सौंपा। यह घर लगभग 19 लाख 85 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया और इसे शहीद परिवार के लिए पूर्ण रूप से सुविधासंपन्न बनाया गया है। गृह प्रवेश और घर की चाबी सौंपने के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवी, सैन्य अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
समरसता मिशन के प्रमुख मोहन नारायण ने बताया कि यह मिशन अब तक 15 राज्यों में 32 शहीद परिवारों को नए घर दिला चुका है और यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शहीद गजेंद्र सुर्वे, जो 2 फरवरी 2006 को लद्दाख में शहीद हुए थे, उनके माता-पिता वर्षों तक आर्थिक तंगी और असुविधाओं के बीच जीवन यापन कर रहे थे। उनकी स्थिति को देखते हुए मिशन ने सामाजिक जनसहयोग से प्राप्त राशि का उपयोग कर उनका नया घर निर्माण किया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम सरस्वती नगर, गली नंबर 4, उद्योगपुरी के पीछे, आगर रोड उज्जैन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और मिशन के कार्यकर्ताओं ने शहीद के माता-पिता के चरणों में कृतज्ञता पूर्वक अपनी हथेलियां रखकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें नवनिर्मित भवन “राष्ट्र शक्ति मंदिर” में प्रवेश कराया। कार्यक्रम में ले.ज. (जस्टिस) बी.एस. सिसौदिया (रिटा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यक्षेत्र के निवर्तमान संघचालक अशोक सोहनी, उद्योगपति राजकुमार गोयल, और शहीद परिवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
मोहन नारायण ने यह भी बताया कि उज्जैन के इस शहीद के सम्मान में जल्द ही उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। प्रतिमा निर्माण का कार्य लगभग एक लाख पांच हजार रुपए में दिया गया है और जैसे ही प्रतिमा तैयार होगी, प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इसे स्थापित किया जाएगा।