- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
उज्जैन में चोरी की बड़ी वारदात: गंगाविहार कॉलोनी में 7 लाख रुपए की चोरी, पद्मावती कॉलोनी में लाखों के आभूषण गायब; पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में स्थित दो कॉलोनियों में चोरों ने सूने मकानों को अपना निशाना बनाया और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात में चोर लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश बदमाश को कॉलोनी में घूमते हुए देखा गया है, जिससे पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए उसकी पहचान और चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पहली वारदात — गंगाविहार कॉलोनी
पहली घटना नागझिरी थाना क्षेत्र के देवास रोड स्थित नाकौड़ा धाम के पास गंगाविहार कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुई। यहां अल्ताफ शेख के मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। अल्ताफ शेख ने बताया कि चोर घर से लगभग पांच लाख रुपए नकद, दो चांदी की पायल, मंगलसूत्र, और सोने के मोतियों सहित करीब दो लाख रुपए मूल्य के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के समय पूरा परिवार नरवर गया हुआ था, जिससे चोरों को चोरी करने का मौका मिला।
दूसरी वारदात — पद्मावती कॉलोनी
दूसरी घटना पद्मावती कॉलोनी में पवन सोलंकी के घर में हुई। शनिवार को उनका परिवार साले के घर तिरूपतिधाम गया हुआ था। रात के समय चोर मकान का ताला तोड़कर चोरी करने में सफल रहे। इस वारदात में चोर आठ हजार रुपए नकद, पायल, कंदोरा, सोने के टॉप्स, और मंगलसूत्र सहित लगभग एक लाख रुपए मूल्य के आभूषण चुरा ले गए।
चोरी के बाद का मामला
चोरी के बाद चोर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एक बंद मोबाइल और टूटा हुआ ताला नाले में फेंककर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में रात करीब दो बजे एक नकाबपोश व्यक्ति को कॉलोनी में घूमते हुए देखा गया है। पुलिस इस फुटेज को आधार मानते हुए उसकी पहचान करने और चोरों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।
पुलिस की स्थिति और चेतावनी
नागझिरी थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की दोनों घटनाओं में चोर स्पष्ट रूप से सूने मकानों को टारगेट कर रहे थे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा बढ़ाएं और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस चोरी के मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।