- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। यह समारोह कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जो अब तक दशहरा मैदान में होने वाले इस आयोजन से अलग और ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है। पहली बार गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम इस नए स्थल पर संपन्न होगा।
फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा परेड का सटीक अभ्यास
गणतंत्र दिवस से पूर्व कार्तिक मेला ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें अनुशासन और जोश दोनों का स्पष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। रिहर्सल के दौरान परेड का नेतृत्व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टुकड़ी ने किया। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र पुलिस बल, मध्यप्रदेश पुलिस, महिला लाइन पुलिस की महिला जवानों के नेतृत्व वाली टुकड़ी और होम गार्ड के जवानों ने क्रमबद्ध मार्च पास्ट किया।
पूरे अभ्यास के दौरान पुलिस बैंड की मौजूदगी ने माहौल को और अधिक अनुशासित व देशभक्ति से ओतप्रोत बना दिया। सभी टुकड़ियों ने निर्धारित क्रम में मैदान पर कदमताल करते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
पहली बार लाइव डेमो देगा स्पेशल डॉग स्क्वॉड
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह का सबसे खास और नया आकर्षण भोपाल से आया स्पेशल डॉग स्क्वॉड रहेगा। ट्रेनिंग स्कूल 23वीं बटालियन भोपाल से आए कुल 12 प्रशिक्षित डॉग अपने हैंडलरों के साथ परेड में शामिल होंगे और दर्शकों के सामने लाइव डेमो प्रस्तुत करेंगे।
डॉग स्क्वॉड इंचार्ज सुखदेव यादव के अनुसार, उज्जैन में यह पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस समारोह के मंच से यह दिखाया जाएगा कि डॉग स्क्वॉड किस तरह विस्फोटक सामग्री की पहचान करता है, अपराध स्थल पर उनकी भूमिका क्या होती है और जांच प्रक्रिया में वे किस प्रकार मददगार साबित होते हैं। इस डेमो के दौरान एक घटनास्थल का सजीव दृश्य तैयार किया जाएगा, जिससे आमजन को सुरक्षा तंत्र की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।
ऑल इंडिया फर्स्ट ट्रॉफी विजेता ‘माया’ भी बढ़ाएगी कार्यक्रम की गरिमा
डॉग स्क्वॉड के साथ कार्यक्रम में ऑल इंडिया फर्स्ट ट्रॉफी और फर्स्ट रनिंग डॉग ‘माया’ भी शामिल होगी, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा परेड में एनसीसी 2 एमपी और 10 एमपी के कैडेट्स के साथ-साथ स्काउट-गाइड की छात्राएं भी मार्च पास्ट करेंगी, जिससे समारोह में युवाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी भी मजबूत रूप में दिखाई देगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा देशभक्ति का मंच
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से आज़ादी, संविधान और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को कलात्मक रूप में मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भावनात्मक जुड़ाव और अधिक बढ़ेगा।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अंतिम दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि समारोह शांतिपूर्ण, गरिमामय और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हो।