MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश गृह विभाग ने प्रशासनिक संतुलन और कार्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गुरुवार को जारी आदेश में राज्य के पुलिस प्रशासन में अहम जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।

इस क्रम में उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे उमेश जोगा को वर्तमान पद से हटाकर परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन के आदेश के बाद अब वे परिवहन विभाग की कमान संभालेंगे।

वहीं उज्जैन जोन की पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता को दी गई है। वर्तमान में वे संचालक, खेल एवं युवक कल्याण के पद पर पदस्थ हैं। राकेश गुप्ता का नाम प्रदेश के अनुभवी और प्रभावशाली पुलिस अधिकारियों में शुमार किया जाता है, खासकर इंदौर में उनके लंबे और चर्चित कार्यकाल को लेकर।

राकेश गुप्ता इससे पहले इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG), इंदौर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और बाद में शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जब तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर प्रतिनियुक्ति पर गए थे, उस दौरान राकेश गुप्ता को इंदौर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इंदौर में डीआईजी के रूप में पदस्थ रहते हुए उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर कई सख्त और निर्णायक कदम उठाए। खास तौर पर सियागंज क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात ‘खड़ी कराई गैंग’ के खिलाफ की गई कार्रवाई को पुलिस विभाग की बड़ी सफलता माना जाता है। इस अभियान में गैंग के नेटवर्क को तोड़ते हुए उसके प्रमुख सदस्यों पर शिकंजा कसा गया।

इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र में हुए बोहरा व्यापारी हत्याकांड को भी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया था, जिसमें राकेश गुप्ता की भूमिका अहम रही। वहीं डॉक्टर के बेटे के अपहरण और हत्या जैसे संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

गृह विभाग के इस तबादले के बाद उज्जैन जोन और परिवहन विभाग, दोनों ही क्षेत्रों में प्रशासनिक स्तर पर नए सिरे से कार्य व्यवस्था स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment