- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
बापूनगर में महिला के प्रेमी की पति व लोगों ने की जमकर पिटाई
उज्जैन । गुरुवार सुबह आगर रोड स्थित बापूनगर में महिला के प्रेमी की पति एवं अन्य लोगों ने जमकर पिटाई की और यहां तक की कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया। जानकारी लगने पर चिमनगंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच और महिला के प्रेमी को पकडकर कर थाने ले गये। मंदसौर निवासी राहुल वहीं पर रहने वाली एक ४० वर्षीय महिला को भगाकर ले आया था। कई दिनों तक राहुल महिला के साथ किराये का मकान लेकर कई जगह रहा। दो दिन पहले बापू नगर में राहुल ने किराये का मकान लिया और खुद को जयसिंह पुरा का रहने वाला बताया।
महिला मोबाइल पर अपनी पुत्री से बातचीत करती रहती थी। उसने बातो-बातों में बता दिया कि वह उज्जैन के बापूनगर में है। इस पर महिला का पति बच्चे व अन्य लोग बापूनगर पहुंचे और राहुल को घर से बाहर बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की।
इसके बाद राहुल वापस घर में घुस गया लेकिन महिला के पति एवं अन्य उसे बाहर निकालकर कपड़े फाड़ दिये। बापूनगर में लोगों को जमावड़ा लग गया। इसी बीच सूचना मिलने पर चिमनगंज थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और राहुल को पकड़कर ले गये। महिला के लापता हो जाने पर उसकी गुमशुदगी संबंधित थाने में दर्ज करवाई गई।