हाईकोर्ट ने कहा- कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी करें

उज्जैन |महाकाल के दो किमी क्षेत्र से कत्लखाने, मांस-मदिरा की दुकानें हटाने को लेकर स्वर्णिम भारत मंच ने उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में याचिका अधिवक्ता नीतिशा पोखरना के मार्फत प्रस्तुत की थी। सुनवाई सोमवार को हुई। इसमें एक सप्ताह में कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश जारी किए हैं।

Leave a Comment