महिलाओं ने अफसर की टेबल पर रखे खाली मटके, बोलीं- हमें पानी चाहिए

उज्जैन :- दशहरा मैदान की पांच लाख गैलन क्षमता की टंकी के नीचे बुधवार को वार्ड क्रमांक 40 के रहवासियों ने पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इन्होंने यहां खाली मटके ईई कार्यालय में रखे और रघुपति राघव गाकर मांग की कि हमें पानी दो। करीब आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद अफसरों से मिले आश्वासन पर ये लौटे और जाते-जाते कार्यालय के गेट पर मटके फोड़कर गुस्सा उतारते गए। दोपहर 12 बजे महिला-पुरुष विपक्ष के नेता राजेंद्र वशिष्ठ, पार्षद आत्माराम मालवीय व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत सिंह को साथ लेकर यहां पहुंचे थे। शुरुआत में इन्हें यहां कोई नहीं मिला। बाद में पेयजल व्यवस्था के प्रभारी अतुल तिवारी पहुंचे तो इन्होंने शिकायत व सवालों की झड़ी लगा दी। बोले तीन वर्ष से हम समस्या बताते आ रहे हैं लेकिन अब तक सुनवाई क्यों नहीं। बाद में इन महिलाओं ने व कांग्रेसियों ने ईई आरके श्रीवास्तव का कक्ष खुलवाकर उनकी टेबल पर खाली मटके रखे व रघुपति राघव गाकर ज्ञापन पेयजल व्यवस्था प्रभारी तिवारी को सौंपा। इसी बीच कमिश्नर आशीष सिंह के निर्देश पर यहां उपायुक्त संजय मेहता भी पहुंच गए थे। उन्होंने भरोसा दिलाया रोजाना वार्ड में 5-5 टैंकर पानी भेजेंगे।

Leave a Comment